मांगों को ले शिक्षकों ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन

अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की खरसावां अंचल ईकाई ने विभिन्न मांगों को लेकर बीईईओ को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Aug 2019 07:21 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 06:44 AM (IST)
मांगों को ले शिक्षकों ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन
मांगों को ले शिक्षकों ने बीईईओ को सौंपा ज्ञापन

संवाद सूत्र, खरसावां : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की खरसावां अंचल ईकाई के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में संघ ने पांच सूत्री मांगों को लेकर बीईईओ बचन लाल यादव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि शिक्षकों की समस्याओं को लेकर कई बार मौखिक रुप से ध्यानाकृष्ट कराया गया, परंतु समस्याओं के समाधान की दिशा में पहल नहीं हुई। ज्ञापन के जरीये पुन समस्याओं का समाधान कराने की मांग की गयी। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि विभिन्न बिलों के निस्तारण संबंधी बैठक करने के लिये कई बार कहा गया, परंतु अब तक बैठक नहीं हुई। कुछ शिक्षकों का वेतन वृद्धि के बावजूद भी बील में गड़बड़ी के कारण उन्हें लाभ नहीं मिल रहा है। महंगाई भत्ता की निकासी अब तक नहीं हो पाया है। सरकारी व पारा सरकारी शिक्षकों का अब तक मासिक बैठक नहीं हो सका है। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रुप से संगठन सचिव मिलन कुमार महतो, प्रवक्ता नसीम अहमद, अविनाश प्रधान, लखन सोरेन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी