किसी भी हाल में नहीं लगाने देंगे कचरा प्लांट

सरायकेला प्रखंड के रांगाडीह के ग्रामीणों ने कचरा प्लांट लगाने का विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:00 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:00 PM (IST)
किसी भी हाल में नहीं लगाने देंगे कचरा प्लांट
किसी भी हाल में नहीं लगाने देंगे कचरा प्लांट

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला प्रखंड के रांगाडीह में गुरुवार को ग्राम प्रधान कुशनु मुंडारी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि किसी भी स्थिति में गांव में कचरा प्लांट नहीं लगाने देंगे। ग्राम प्रधान कुशनु मुंडारी ने कहा कि ईंटाकुदर पंचायत के गुमानडीह में 16 एकड़ भूमि पर नगर पंचायत का कचरा प्लांट स्थापना के लिए भूमि चिन्हित की गई है। रांगाडीह और गुमानडीह एक सघन क्षेत्र है। यहां दो हजार से अधिक लोग निवास करते हैं। गांव के प्रत्येक घरों में गाय, बैल, बकरी, भेंड़ आदि पालतु पशु है जो प्रस्तावित भूमि में चरते एवं विचरण करते हैं। उक्त जमीन पर दर्जनों परिवार अपना मकान बनाकर वर्षों से रहते आ रहे हैं। उक्त जमीन पर कई लाभुकों को इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास के लिए आवंटन किया गया है। यहां आवास निर्माण कर लाभुक रह रहे हैं। प्रस्तावित भूमि पर पूजा स्थल भी है। यहां दोनों गांव के ग्रामीण पूजा-अर्चना करते हैं।

ग्राम प्रधान ने कहा कि प्रस्तावित जमीन पर नगर पंचायत का कचरा गिराने से ग्रामीण एवं पशुओं के लिए घातक हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि इस संबंध में उपायुक्त का ज्ञापन सौंपकर इस योजना को किसी निर्जन क्षेत्र में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई गई थी। लेकिन बुधवार को जब गांव लोग मेले में गए थे तो बिना ग्रामसभा एवं बिना सूचना के नगर पंचायत द्वारा प्रस्तावित जमीन की मापी कराई गई है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने एक मत से निर्णय लिया है कि किसी भी हाल में गांव में नगर पंचायत का कचरा प्लांट लगाने नहीं देंगे। इसके लिए उग्र आंदोलन करेंगे। बैठक में उप प्रमुख नरेश महतो, हरिचरण सोय, मिठु सरदार, शंभु सरदार, छेंगा सरदार, लखन सरदार, बागुन सरदार, सावित्री सरदार, गंगामुनी सरदार, सुलोचना सरदार, रुक्मनी सरदार, सुजोमोनी सरदार, मोली सरदार, पूनम सरदार, दिपाली सरदार, शिवशंकर बोदरा, बुद्धेश्वर सरदार, रोनी सरदार व अमित बोदरा समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी