जमादार बानरा की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

सरायकेला पुलिस ने केंदपोशी में जमादार बानरा की हत्या कर कुएं में डालने के मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Nov 2018 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 26 Nov 2018 06:31 PM (IST)
जमादार बानरा की हत्या का आरोपित गिरफ्तार
जमादार बानरा की हत्या का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला पुलिस ने केंदपोशी में जमादार बानरा की हत्या कर कुएं में डालने के मुख्य आरोपित श्यामलाल बानरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। सरायकेला थाने में सोमवार को थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि 18 नवंबर को केंदपोशी गांव में जमादार बानरा की हत्या कर कुएं में शव डाल दिया गया था। इस संबंध में सरायकेला थाना में धोबाडीह के श्याम लाल उर्फ श्यामलाल बानरा व अन्य तीन-चार साथियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। इसके बाद से ही लगातार छापेमारी चल रही थी। सोमवार को सूचना मिली की श्यामलाल बड़बिल चौक पर घूम रहा है। श्यामलाल पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे दौड़ाकर पकड़ा गया।

थाना प्रभारी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में श्यामलाल ने बताया कि वह अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जमादार बानरा को हड़िया पीने के बहाने घर से बुलाया। इसके बाद सभी लोग एक साथ बैठक कर हड़िया पी। हड़िया पीने के बाद पैसा को लेकर झगड़ा हुआ। श्यामलाल अपने साथियों के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर जमादार बानरा की हत्या कर दी। साक्ष्य छिपाने के लिए शव को कुएं में डाल दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपित श्यामलाल को आज बड़बिल चौक के पास गिरफ्तार किया गया जबकि इसके तीन साथी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है। उन्होंने बताया कि श्यामलाल मृतक का मामा लगता था। श्यामलाल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पुअनि दिलकेश्वर शर्मा, हवलदार राकेश कुमार एवं आरक्षी सिमंतो गोराई, मोबाईल टाइगर के ऋषि कुमार व राकेश कुमार शामिल थे।

chat bot
आपका साथी