जमादार हत्याकांड में पुलिस को दोस्तों पर शक

सरायकेला थाने में जमादार हत्याकांड मामले में मृतक के बड़े भाई ने दोस्त को बताया आरोपी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 06:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 06:08 PM (IST)
जमादार हत्याकांड में पुलिस को दोस्तों पर शक
जमादार हत्याकांड में पुलिस को दोस्तों पर शक

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला थाने में जमादार हत्याकांड मामले में मृतक के बड़े भाई पाइकेरा हेम्ब्रम ने धोबाडीह के श्याम लाल उर्फ श्याम हेम्ब्रम को नामजद आरोपित किया है। इस कांड में एक और युवक का नाम आ रहा है जिसने मृतक को उसके घर से बुलाकर ले गया था। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।

थाना प्रभारी दिलकेश्वर शर्मा ने बताया कि मृतक के बड़े भाई पाइकेरा हेम्ब्रम के अनुसार जमादार हेम्ब्रम की स्कूटी से किसी को धक्का लग गया था। इस कारण थाने में स्कूटी जब्त की गई थी। शुक्रवार को धोबाडीह के श्याम लाल जमादार हेम्ब्रम के घर गया। थाने में फाइन जमा करने और स्कूटी छुड़ाने के लिए उसकी मां से 32 सौ रुपये लिया। उसने थाने में फाइन जमाकर स्कूटी छुड़ा ली। कुछ देर के बाद टाइगर नाम का युवक जमादार हेम्ब्रम के घर गया और उससे कहा कि श्याम लाल ने उसे थाने में बुलाया है। जमादार टाइगर के साथ घर से निकला फिर वापस नहीं आया। दूसरे दिन शनिवार को श्याम लाल जमादार की स्कूटी लेकर उसके घर गया। पूछने पर उसने बताया कि जमादार हेम्ब्रम थाने नहीं गया था। श्याम लाल कई बार जमादार का घर गया और उसके बारे में पूछा। इसके बाद उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। दिलकेश्वर शर्मा ने बताया कि टाइगर के संबंध में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। मृतक की छोटी बहन उसे पहचानती है। वह अक्सर जमादार से मिलने आता था। उसे देखने से वह पहचान लेगी। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले का उद्भेदन एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

chat bot
आपका साथी