स्वास्थ्य विभाग ने 210 परिवारों के बीच बांटे मेडिकेटिड मच्छरदानी

जोजोहातु के काडेरंगो गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 210 परिवारों के बीच मेडिकेटिड मच्छरदानी का वितरण किया गया। वार्ड सदस्य नरमी मुंडाइन की उपस्थिति में सभी लाभुकों के बीच एमटीएस अरसद हुसैन व एमपीडब्ल्यू विवेकानंद प्रधान ने मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण किया..

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 01:24 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 01:24 AM (IST)
स्वास्थ्य विभाग ने 210 परिवारों के बीच बांटे मेडिकेटिड मच्छरदानी
स्वास्थ्य विभाग ने 210 परिवारों के बीच बांटे मेडिकेटिड मच्छरदानी

जागरण संवाददाता, सरायकेला : जोजोहातु के काडेरंगो गांव में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 210 परिवारों के बीच मेडिकेटिड मच्छरदानी का वितरण किया गया। वार्ड सदस्य नरमी मुंडाइन की उपस्थिति में सभी लाभुकों के बीच एमटीएस अरसद हुसैन व एमपीडब्ल्यू विवेकानंद प्रधान ने मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण किया। ज्ञात हो कि काडेरंगो गांव कुचाई प्रखंड का दुर्गम व सुदूरवर्ती क्षेत्र है। यह गांव तीन पहाड़ों के बीच स्थित है। काडेरंगो गांव मलेरिया जोन है। मौके पर सहिया मरियम मुंडाईन, एमपीडब्ल्यू कैलाश चंद्र महतो, नर्मेन्द्र मार्डी, इंद्रजीत हेंब्रम, विवेकानंद प्रधान, मिलन कुमार, विद्याधर सिंह मुंडा, विकास गोप, बाबूलाल किस्कू व मधुसूदन गोडसोरा समेत कई उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी