ससमय स्कूल का करें संचालन: बीईईओ

संवाद सूत्र,खरसावा : खरसावा के सभी प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 May 2018 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 04 May 2018 05:07 PM (IST)
ससमय स्कूल का करें संचालन: बीईईओ
ससमय स्कूल का करें संचालन: बीईईओ

संवाद सूत्र,खरसावा : खरसावा के सभी प्राथमिक, मध्य व उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी खरसावा के प्रखंड संसाधन केंद्र में शुक्रवार को बीईईओ बचन लाल यादव की अध्यक्षता में हुई। गोष्ठी में मुख्यरूप से बीईईओ बचन लाल यादव ने पिछले माह के गुरु गोष्ठी में जारी किए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की। मौके पर बीईईओ बचन लाल यादव ने प्रधान शिक्षकों से कहा कि स्कूल का संचालन ससमय करें तथा पठन पाठन में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने स्कूल में अनुशासन पर विशेष ध्यान देने को कहा। बीईईओ ने शौचालय व स्कूल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का मॉडल स्कूल में नामाकन कराने का निर्देश दिया। गुरु गोष्ठी में मुख्यरुप से मध्याह्न भोजन का एसएमएस आधारित मॉनिटरिंग करने व मासिक प्रतिवेदन ससमय जमा करने, शैक्षणिक सत्र 2018.19 में कुल छात्रों की संख्या वर्गवार,ए लीगवार, कोटी वार उपलब्ध कराने, कक्षा एक से आठ तक के छात्रों का किटस की माग हेतु आवश्यक फॉरमेट में भर कर जमा करने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी