नदीसाई में लगा निश्शुल्क नेत्र जांच कैम्प

संसू ईचागढ़ ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र की नदीसाई पंचायत के कुटाम स्कूल में गुरुवार को पूर्णिम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 11:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 11:37 PM (IST)
नदीसाई में लगा निश्शुल्क नेत्र जांच कैम्प
नदीसाई में लगा निश्शुल्क नेत्र जांच कैम्प

संसू, ईचागढ़ : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र की नदीसाई पंचायत के कुटाम स्कूल में गुरुवार को पूर्णिमा नेत्रालय, बड़ा ठाकुर विकास ट्रस्ट, की पहल पर विजन केंद्र के ओर से निश्शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया। पूर्णिमा नेत्रालय से आई चिकित्सको की टीम ने दर्जनों नेत्र रोगियों की जांच कर उन्हें दवाइयां मुहैया कराई। वहीं मोतियाबिद के लिए चिन्हित रोगियों को आपरेशन के लिए पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर बुलाया गया। जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि डॉ भुषण मुर्मू ने आंखों की उचित देखभाल को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से मोतियाबिद से ग्रसित 11 लोगो को चिन्हित किया गया है। जिनका ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में कराया जाएगा। शिविर में मुखिया कृष्णा सिंह मुंडा, पंसस अनिल कुमार सिंह, उपमुखिया विजय महतो, खगेन महतो, समाजसेवी युगल महतो, ठाकुर दास मांझी, गौराचांद सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी