बालिका वर्ग फुटबॉल में कस्तूरबा ने बुरुडीह को हराया

खरसावां में आयोजित नेशनल गेम्स प्रतियोगिता के फुटबॉल मैच में बालिका वर्ग की फुटबॉल टीम ने बुरुडीह टीम को हरा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Sep 2019 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 06:37 AM (IST)
बालिका वर्ग फुटबॉल में कस्तूरबा ने बुरुडीह को हराया
बालिका वर्ग फुटबॉल में कस्तूरबा ने बुरुडीह को हराया

संवाद सूत्र, खरसावां : कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड के सौजन्य से सरायकेला खरसावां जिला प्रशासन द्वारा आयोजित 65वें स्कूल नेशनल गेम्स के अंतर्गत शुक्रवार को कुचाई, खरसावां एवं सरायकेला प्रखंड में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में खेले गए फुटबॉल स्पर्धा के 17 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग में कस्तूरबा ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह को जबकि खरसावां राजकीय उच्च विद्यालय की टीम ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय बुरुडीह की टीम को पराजित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। सरायकेला बिरसा मुंडा स्टेडियम में बालिका वर्ग में कस्तूरबा की टीम, जबकि बालक वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदरुडीह की टीम विजयी रही। कुचाई प्रखंड में फुटबॉल के साथ-साथ कबड्डी, खो खो एवं एथेलेटिक्स की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। खरसावां में प्रतियोगिता का उद्घाटन सरायकेला खरसावां जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने जबकि कुचाई में कमल क्लब के अध्यक्ष अनुराग सोय ने किया। 21 सितंबर को एसएस विद्यालय राजनगर में राजनगर प्रखंड की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग की प्रतियोगिता सरायकेला बिरसा स्टेडियम में जबकि बालिका वर्ग की फाइनल प्रतियोगिता अर्जुना स्टेडियम खरसावां में होगी।

chat bot
आपका साथी