कांड्रा उच्च विद्यालय से पंखा, टैब समेत हजारों की चोरी

संसू गम्हरिया राजकीयकृत उत्क्त्रमित उच्च विद्यालय नरेन्द्रनगर कान्ड्रा से बीते रविवार की रात अज्ञ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Feb 2020 01:53 AM (IST) Updated:Tue, 11 Feb 2020 06:14 AM (IST)
कांड्रा उच्च विद्यालय से पंखा, टैब समेत हजारों की चोरी
कांड्रा उच्च विद्यालय से पंखा, टैब समेत हजारों की चोरी

संसू, गम्हरिया : राजकीयकृत उत्क्त्रमित उच्च विद्यालय, नरेन्द्रनगर, कान्ड्रा से बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक पंखा, दो टैब तथा एक बायोमैट्रिक डिवाइस की चोरी कर ली गई। इस बावत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा रानी द्वारा विभागीय अधिकारियों को जानकारी देते हुए कान्ड्रा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि चोरी गया तीनों सामान स्कूल के कार्यालय में एक अलमीरा में बंद कर रखा गया था। सोमवार की सुबह जब कार्यालय खोला गया तो उपरोक्त तीनों सामान गायब पाया गया। आश्चर्य की बात यह है कि ना तो स्कूल का ताला टूटा हुआ पाया गया और ना आलमारी का। पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। विदित है कि इससे पूर्व भी विद्यालय में चोरी की वारदात हो चुकी है।

विशेष ग्राम सभा में सूचीबद्ध विकास योजनाओं की हुई समीक्षा

गम्हरिया : राज्य सरकार के निर्देशानुसार, प्रखंड विकास पदाधिकारी के आदेश पर कान्ड्रा पंचायत सचिवालय में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता मुखिया शकरी सिंह ने किया। इस मौके पर विगत सभा के दौरान सूचीबद्ध किए गए विकास कायरें की समीक्षा की गई तथा उसे धरातल पर लाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। साथ ही, उक्त सूचीबद्ध योजनाओं में कई योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयनित करने पर चर्चा की गई। साथ ही, सभी वाडरें से प्राप्त आवेदनों पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, देवाशीष महतो, सरस्वती महतो समेत सभी वार्ड सदस्य व कई ग्रामीण उपस्थित थे। फोटो- ग्राम सभा में उपस्थित जिप सदस्य सुधीर महतो (बायें सफेद जैकेट में), मुखिया शकरी सिंह (साड़ी व लाल स्वेटर में दायें) व अन्य सदस्य

कार्यकर्ता मिलन समारोह में संगठन मजबूती व स्थानीय समस्याओं पर चर्चा

गम्हरिया : प्रखंड काग्रेस कमेटी की ओर से गम्हरिया स्थित गाजिया बराज में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप बारिक ने किया। इस दौरान संगठन मजबूती व स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित कोल्हान प्रभारी राकेश तिवारी ने कहा कि जन-जन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही राज्य सरकार का उद्देश्य है। सरकार के इस उद्येश्य को सफल बनाने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर योजनाओं की जानकारी देने की अपील किया। समारोह को वरिष्ठ पार्टी नेता देवागचन्द्र मुखी, इंटक जिलाध्यक्ष लालबाबू सरदार, दिवाकर झा, अंबुज कुमार, राणा सिंह, परमेन्द्र मिश्रा, रामाशकर पाडेय आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रूपेश सिंहदेव, अनिल ठाकुर, रौनक सिंहदेव, शानबाबू मुदैया समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- मिलन समारोह में उपस्थित कागेस नेता व कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी