खिड़की तोड़ एमडीएम का चावल चट कर गए हाथी

25 से 30 जंगली हाथियों ने कोड़ासाही स्कूल की खिड़की तोड़कर एमडीएम का चावल खा गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Nov 2018 06:32 PM (IST) Updated:Wed, 28 Nov 2018 06:32 PM (IST)
खिड़की तोड़ एमडीएम का चावल चट कर गए हाथी
खिड़की तोड़ एमडीएम का चावल चट कर गए हाथी

संवाद सूत्र, खरसावां : 25 से 30 जंगली हाथियों ने तीन अलग अलग झूंड में बंटकर बुधवार रात खरसावां वन क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने गुरुवार को कोड़ासाही स्कूल में दरवाजा तोड़कर करीब डेढ़ क्विंटल मध्यान्न भोजन के चावल खा गए। इसके अलावे आकर्षणी पहाड़ी पर चढ़ने वाली सड़क के गार्डवाल को तोड़ दिया। आकर्षणी मंदिर के मुख्य गेट पर सीमेंट से बनाये गए मोर, शेर की मूर्तियों को भी आंशिक रूप से तोड़ दिया। जंगली हाथियों ने बुधवार रात चिलकू पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर खेतों में तैयार धान फसल को खाने के साथ साथ पैरों तले रौंदकर बर्बाद कर दिया। वन विभाग की ओर से हाथियों को खदेड़ने के लिए ग्रामीणों के बीच मशाल, पटाखा, मोबिल आदि का वितरण किया गया। वन क्षेत्र पदाधिकारी केके साह के नेतृत्व में वन विभाग की टीम भी बुधवार रात दो बजे तक इन गांवों में पेट्रोलिंग किया। स्थानीय लोगों की मदद से वन विभाग की टीम बुधवार को देर रात हाथियों को जंगलों की ओर खदेड़ा। गुरुवार सुबह भी वन विभाग की टीम ने हाथी प्रभावित गांवों का दौरा कर हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों को मुआवजा के लिए आवेदन भरकर जमा करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी