30 तक हर हाल में कराएं जॉब कार्ड का सत्यापन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम अनामि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 02:47 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 02:47 AM (IST)
30 तक हर हाल में कराएं जॉब कार्ड का सत्यापन
30 तक हर हाल में कराएं जॉब कार्ड का सत्यापन

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम अनामिका नाग की अध्यक्षता में रोजगार सेवक एवं पंचायत सेवकों की बैठक हुई। इसमें मनरेगा योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों की समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी पूनम नाग ने बताया कि बैठक में मनरेगा जॉब कार्ड का सत्यापन एवं जीइओ टै¨गग की समीक्षा की गई। रोजगार सेवक व पंचायत सेवकों को 30 मई तक शत-प्रतिशत मनरेगा मजदूरों के जॉब कार्ड का सत्यापन कर जीईओ टै¨गग करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि मनरेगा कर्मियों का डीबीटी के लिए पें¨डग आधार कार्ड का सिडिंग हर हाल में 30 मई तक पूरा करने का आदेश दिया गया है। द्वितीय चरण में भौतिक पूर्ण डोभा का एमआइएस करने का निर्देश दिया गया। शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए सीनी व ईंटाकुदर पंचायत अंतर्गत शौचालय निर्माण में तेजी लाते हुए पूर्ण करने का आदेश दिया गया। बैठक में रोजगार सेवक व पंचायत सेवकों को अफवाह से बचने एवं कानून अपने हाथों में नहीं लेने के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में कार्यक्रम पदाधिकारी सपन सतपथी व मंजू तियू तथा पंचायत सचिव व रोजगार सेवक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी