गुणवत्ता के साथ नहीं किया समझौता : विशु

राजनगर एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन तीन मंजिले प्लस टू स्कूल भवन का शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सांसद प्रतिनिधि ने पाया कि कार्य स्थल पर स्कूल निर्माण से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। सूचना पट्ट नहीं होने पर वे भड़क उठे..

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 02:19 AM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 02:19 AM (IST)
गुणवत्ता के साथ नहीं किया समझौता : विशु
गुणवत्ता के साथ नहीं किया समझौता : विशु

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन तीन मंजिले प्लस टू स्कूल भवन का शुक्रवार को सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख विशु हेंब्रम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सांसद प्रतिनिधि ने पाया कि कार्य स्थल पर स्कूल निर्माण से संबंधित कोई सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है। सूचना पट्ट नहीं होने पर वे भड़क उठे। उन्होंने तत्काल साइट इंजीनियर से भवन निर्माण से संबंधित जानकारी मांगी। साइट इंजीनियर ने उन्हें बताया कि तीन मंजिले में 32 कमरे होंगे। 3.75 करोड़ की लागत से तीन मंजिले स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। विशु हेंब्रम ने कहा कि ठेकेदार सूचना बोर्ड को छिपाकर आम जनता वं जनप्रतिनिधियों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि भवन की नींव में काला व बंग्ला भट्टा के ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। जब नींव कमजोर होगी तो भवन कैसे मजबूत होगा। यहां गरीब परिवार के बच्चे पढ़ेंगे। भवन निर्माण में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी