नयडीह-गोमीडीह सड़क चौड़ीकरण की मांग

22 केएसएन 2 : सीओ सह बीडीओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण। खरसावा : खरसावा प्रखंड के चम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 02:47 AM (IST)
नयडीह-गोमीडीह सड़क चौड़ीकरण की मांग
नयडीह-गोमीडीह सड़क चौड़ीकरण की मांग

22 केएसएन 2 : सीओ सह बीडीओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीण।

खरसावा : खरसावा प्रखंड के चमरुडीह-गोपीडीह व गोडलूपोदा गाव के ग्रामीणों ने खरसावा सीओ सह बीडीओ को ज्ञापन सौंप नयाडीह से गोपीडीह व गोडलूपोदा जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि कुछ लोगों द्वारा जमीन का अतिक्रमण करने के कारण सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत होती है। ग्रामीणों ने सड़क की नापी कर अतिक्रमण हटाने की मांग की है। ताकि सड़क के चौड़ीकरण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी