शिक्षकों के प्रतिनियोजन की मांग

फोटो संख्या 16- उपायुक्त को ज्ञापन देने जाते बच्चे व अभिभावक। सरायकेला: नृपराज राजकीय प्लस ट

By Edited By: Publish:Tue, 25 Oct 2016 02:47 AM (IST) Updated:Tue, 25 Oct 2016 02:47 AM (IST)
शिक्षकों के प्रतिनियोजन की मांग

सरायकेला: नृपराज राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के विद्यार्थी, अभिभावकों के साथ जिला समाहरणालय में उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर विद्यालय में शिक्षकों का प्रतिनियोजन एवं दस से चार बजे तक समयसारिणी तय करने की गुहार लगायी। ज्ञापन में उपायुक्त से कहा गया है कि विद्यालय में छात्रों की संख्या एक हजार है। जबकि शिक्षक केवल तीन हैं। जिससे पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। शिक्षा सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के आदेशानुसार विद्यालय का समय प्रात: नौ से अपराह्न पांच बजे तक निर्धारित किया गया है। पांच बजे विद्यालय बंद होने पर दूर से आने वाले विद्यार्थियों को काफी कठिनाई हो रही है। घर पहुंचते-पहुंचते अंधेरा हो जाता है। ज्ञापन में कहा गया कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिल रहा। विद्यार्थियों ने उपायुक्त से विद्यालय में शिक्षकों का प्रतिनियोजन तथा विद्यालय की समयसारणी दस से चार बजे करने, सभी बच्चों को छात्रवृति दिलाने का अनुरोध किया। ज्ञापन देने गांधी हेम्ब्रम, सिराम बानररा, नरायण जामुदा, डिम्बु बानरा, टुनु सोय, सानगी पाड़ेया, गौरांग प्रधान, विशल पड़िहारी, आकाश सुंडी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी