कुचाई में 17.41 करोड़ की लागत से बनेगी छह सड़कें

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कुचाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में 17.41 करोड़ क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 02:46 AM (IST)
कुचाई में 17.41 करोड़ की लागत से बनेगी छह सड़कें
कुचाई में 17.41 करोड़ की लागत से बनेगी छह सड़कें

जागरण संवाददाता, सरायकेला : कुचाई प्रखंड के नक्सल प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र में 17.41 करोड़ की लागत से छह सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय पहल शुरू कर दी गई है। योजना के तहत वैसे छह सड़कों का चयन किया गया है जो कुचाई के सुदूरवर्ती व अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं। इन सड़कों के निर्माण होने से जहां इन गांवों का विकास होगा, वहीं ग्रामीण मुख्य धारा से भी जुड़ेंगे।

सड़क के अभाव में इन गांव के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती थी। खासकर बरसात के दिनों में लोगों को घरों से निकलना मुश्किल हो जाता था। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने इन क्षेत्रों में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से सडक निर्माण के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था। इसकी स्वीकृति मिल गई है।

इन गांवों में बनेगी सड़क

रोलाहातु से लुधुबेड़ा जोमरो तक चार किमी सड़क निर्माण

बुरुहातु से रोलाहातु तक चार किमी सड़क निर्माण

जोमरो से सिकरंभा तक 2.30 किमी सड़क निर्माण

सिगीरडीह से सोसोकोडो तक 3.60 किमी सड़क निर्माण

बांधडीह से देशवा पहाड़ तक 2.60 किमी सड़क निर्माण

मेरोमजंगा से कसरौली ¨लक रोड तक 2.70 किमी सड़क निर्माण

-------------------------------------------------

सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को मुख्य धारा से जोड़ने व सुदूरवर्ती क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिली है। इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

रमेश घोलप

उपायुक्त, सरायकेला-खरसवां

chat bot
आपका साथी