बाहुड़ा रथ यात्रा पर दलाईकेला में होगा छऊ नृत्य

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां के दलाईकेला में प्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jun 2018 06:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jun 2018 06:49 PM (IST)
बाहुड़ा रथ यात्रा पर दलाईकेला में होगा छऊ नृत्य
बाहुड़ा रथ यात्रा पर दलाईकेला में होगा छऊ नृत्य

संवाद सूत्र, खरसावां : खरसावां के दलाईकेला में प्रभु जगन्नाथ के रथ यात्रा की तैयारी शुरू कर दी गई है। गांव में जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई बैठक में मुख्यरूप से रथ यात्रा उत्सव को भव्य तरीके से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि रथ यात्रा के दौरान सभी धार्मिक अनुष्ठान विधि-विधान के किए जाएंगे। प्रभु जगन्नाथ की गुंडिचा यात्रा दो दिनों की होगी। प्रभु जगन्नाथ का रथ 14 जुलाई को मौसीबाड़ी के निकलेगी। 14 की रात रात्रि विश्राम रास्ते में करेंगे। 15 जुलाई को पुन: रथ यात्रा निकलेगी तथा प्रभु जगन्नाथ मौसी के घर पहुंचेंगे। 22 जुलाई को बाहुड़ा यात्रा के दौरान मेला का आयोजन होगा। इसी दिन ही भवेश छऊ नृत्य कला केंद्र देहरीडीह, जोजोडीह व दलाईकेला की छऊ नृत्य दल द्वारा छऊ नृत्य पेश किया जाएगा। आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया है। इसमें रमेश मंडल को अध्यक्ष, रंजीत महतो को उपाध्यक्ष व विकास गोप को सचिव बनाया गया है। बैठक में पूरे गांव के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी