राजनगर में कार्डधारियों को अब तक नहीं मिला सितंबर का राशन

राजनगर प्रखंड में कार्डधारियों को एक रुपये प्रति किलो के दर से मिलने वाला अनाज सितंबर माह के 25 तारीख गुजरने के बाद भी अभी तक नहीं मिला है। जबकि कार्डधारकों को केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाला मुफ्त अनाज ही सितंबर माह का मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:30 AM (IST)
राजनगर में कार्डधारियों को अब तक नहीं मिला सितंबर का राशन
राजनगर में कार्डधारियों को अब तक नहीं मिला सितंबर का राशन

संवाद सूत्र, राजनगर : राजनगर प्रखंड में कार्डधारियों को एक रुपये प्रति किलो के दर से मिलने वाला अनाज सितंबर माह के 25 तारीख गुजरने के बाद भी अभी तक नहीं मिला है। जबकि कार्डधारकों को केवल प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मिलने वाला मुफ्त अनाज ही सितंबर माह का मिला है। अनाज नहीं मिलने से कार्डधारी डीलरों के दरवाजे पर दस्तक दे रोज पूछ रहे हैं कि उन्हें उनका अनाज कब मिलेगा? जबकि सरकारी नियमानुसार हर माह 15 से 20 तारीख कार्डधारियों को उनका अनाज मिल जाना चाहिए। इधर, इस संबंध में राशन डीलरों से जानकारी मिली है कि उन्हें पीएच व अंत्योदय कार्ड के लिए हर माह एक रुपये प्रति किलो के दर से मिलने वाला अनाज गोदाम से मिला ही नहीं है। डीलरों को गोदाम से अनाज उठाव की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। जब इस बाबत एजीएम कमला जारिका से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि प्रखंड में पीएच एवं अंत्योदय कार्डधारियों का सितंबर माह का माल आ चुका है। जिसमें कुल 101 डीलरों को पीएच में 1110.64 क्विटल तथा अंत्योदय में 364.44 क्विटल आवंटन सितंबर का प्राप्त हुआ है। जबकि गत माह अगस्त में 101 डीलरों का पीएच में 3005.76 क्विटल तथा अंत्योदय में 854.54 क्विटल प्राप्त हुआ था। डीलरों से स्टॉक का हिसाब मांगा जा रहा है। इस वजह से डीएसओ ने वट्सएप पर मैसेज कर सितंबर का उठाव फिलहाल रोक कर रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं विभाग के प्रभारी एमओ व सीओ धनंजय कुमार ने बताया कि अबतक अनाज का उठाव क्यों नहीं किया गया है। इसको लेकर एजीएम व डोर स्टेप डिलीवरी के संवेदक को पूछा जाएगा। हालांकि कभी कभी उठाव में समय लगता है तो थोड़ा विलंब जरूर होता है, फिर भी दो तीन दिन के अंदर वितरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी