बीसीए इलेवन ने स्टोन विला को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी जीती

बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय चैंपियन ट्राफी के फाइनल मैच में दीवा रात्रि फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी से पूरा मैदान जगमगा उठा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jan 2020 11:29 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jan 2020 11:29 PM (IST)
बीसीए इलेवन ने स्टोन विला को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी जीती
बीसीए इलेवन ने स्टोन विला को हरा कर चैंपियन ट्रॉफी जीती

जासं, सरायकेला : बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय चैंपियन ट्राफी के फाइनल मैच में दीवा रात्रि फ्लड लाइट की दूधिया रोशनी से पूरा मैदान जगमगा उठा। फाइनल मैच विक्की इलेवन बीसीए जमशेदपुर एवं स्टोन विला जमशेदपुर के बीच में हुआ। फाइनल मैच का मुकाबला रोमांच भरा रहा। स्टोन विला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 64 रन बनाकर बीसीए इलेवन को 65 रनों का लक्ष्य दिया। बीसीए के खिलाड़ी अपने 65 रनों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अंतिम बॉल में एक रन लेकर चैंपियन ट्राफी जीतने में सफल हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एवेंजर क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजा सिंहदेव, बलाल हुसैन, पार्थसारथी दास, राजीव महापात्र, राजीव रथ मुख्य रुप से उपस्थित थे। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब पप्पू कुमार को दिया गया जबकि बेस्ट सिक्सर का खिताब आरिफ को मिला। मैन ऑफ द सीरीज पप्पू कुमार ही रहे तथा बेस्ट फील्डर का खिताब राजन कुमार को दिया गया। इस मौके पर मंच का संचालन अनिल मिश्रा ने किया। पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने में एवेंजर कल्ब के सदस्य अमरजीत ठाकुर, राहुल पंडित, रिकी दरोगा, गौतम पंडित, विकास दारोगा, चंद्रकांत पटनायक, अज्जू सारंगी, चंदन, पटनायक, रथु कुमार और विक्की कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई। चैंपियन ट्रॉफी के स्पॉन्सर में फाउंडेशन ट्रस्ट, गणेश महाली, शकुंतला महाली, राजेश साहू,सुदीप पटनायक, राजा सिंहदेव, घड़ी डिटर्जेंट पाउडर, मित्तल मोटर एवं श्रीराम होंडा का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी