सीनी में ट्रेन से कटकर मौसी और तीन वर्षीय भतीजी की मौत

सीनी स्टेशन यार्ड में शुक्रवार को 11 बजे के लगभग लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौसी भतीजी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 06:38 AM (IST)
सीनी में ट्रेन से कटकर मौसी और तीन वर्षीय भतीजी की मौत
सीनी में ट्रेन से कटकर मौसी और तीन वर्षीय भतीजी की मौत

संवाद सूत्र, सीनी : सीनी स्टेशन यार्ड में शुक्रवार को 11 बजे के लगभग लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौसी और भतीजी की मौत हो गई। दोनों डॉक्टर के पास जा रही थी। सीनी रेल पुलिस ने मौसी-भतीजी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेल पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। दोनों शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। सीनी रेल ओपी प्रभारी ने बताया कमलपुर की 22 वर्षीया फिरोजा खातून अपनी बड़ी बहन की तीन वर्षीय बेटी शबनम को लेकर डॉक्टर को दिखाने सीनी जा रही थी। स्टेशन यार्ड में पोल संख्या 276-22 के पास वह लाइन पार कर रही थी। इसी दौरान फिरोजा खातून तेज गति से आ रही अहमदाबाद एक्सप्रेस की चपेट में आ गई। इससे मौसी-भतीजी दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर सीनी रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी