मलखान के पंडाल को देखने के लिए देना होगा सर्टिफिकेट

बिना प्रमाण पत्र के किसी भी श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के पास नहीं जाने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:58 AM (IST)
मलखान के पंडाल को देखने  के लिए देना होगा सर्टिफिकेट
मलखान के पंडाल को देखने के लिए देना होगा सर्टिफिकेट

संवाद सूत्र, आदित्यपुर : आदित्यपुर के जयराम यूथ स्पोर्टिग क्लब द्वारा बनवाये गये पूजा पंडाल को देखने के लिए श्रद्धालुओं को कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट देना होगा। पूजा कमेटी के संरक्षक सह ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह उर्फ मलखान सिंह ने बताया कि कमेटी के पांच वालेंटियर खरकई पुल पर तैनात किए गये हैं। जो जमशेदपुर की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं का कोरोना निगेटिव प्रमाण पत्र की जांच करेंगे। बिना प्रमाण पत्र के किसी भी श्रद्धालुओं को पूजा पंडाल के पास नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडाल के बाहर सेल्फी लेने वालों की मोबाइल कमेटी के वालेंटियर जब्त कर लेंगे। कहा कि ऐसा निर्णय भीड़ से बचने के लिए लिया गया है।

गुरुवार को शारदीय नवरात्र की महाषष्ठी पूजा के साथ ही आदित्यपुर में निर्मित दुर्गापूजा पंडाल सजधज कर तैयार हो गए हैं। हलांकि, श्रद्धालुओं को पंडाल के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्हें मातारानी का दर्शन बाहर से ही करना होगा। कोरोना संक्रमण के बीच पंडाल में प्रवेश करनेवाले श्रद्धालुओं को तीन बार सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। आदित्यपुर में फुटबाल मैदान, शिव काली दुर्गापूजा समिति, सिंहभूम ब्याज क्रिकेट क्लब दुर्गापूजा पंडाल समेत कई अन्य समिति के पंडाल का निर्माण गुरुवार की देर रात तक पूरा कर लिए गये। इधर, मां भगवती संघ दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश ने कहा कि पूजा के दौरान सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी