नगर निकाय व पंचायत उपचुनाव में 53 फीसद मतदान

सरायकेला खरसावां में बुधवार को नगरपालिका एवं पंचायत उपचुनाव में 53 फीसद मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 06:25 PM (IST)
नगर निकाय व पंचायत उपचुनाव में 53 फीसद मतदान
नगर निकाय व पंचायत उपचुनाव में 53 फीसद मतदान

जागरण संवाददाता, सरायकेला : सरायकेला खरसावां में बुधवार को नगरपालिका एवं पंचायत उपचुनाव में 53 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। कपाली नगर पर्षद में उपाध्यक्ष एवं एक वार्ड पार्षद के निर्वाचन के लिए मतदान हुआ, जबकि आदित्यपुर नगर निगम में एक वार्ड पार्षद के चुनाव के लिए मतदान हुआ। कपाली नगर पर्षद में उपाध्यक्ष पद के लिए पांच एवं वार्ड पार्षद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं आदित्यपुर नगर निगम में वार्ड पार्षद के तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बुधवार सुबह सात बजे मॉक पोल के बाद मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रतिकूल मौसम के कारण प्रथम दो घंटे में मतदान का रफ्तार धीमा रहा। सुबह नौ बजे तक कपाली में 9.6 फीसद तथा आदित्यपुर नगर निगम में 9.5 फीसद मतदान हुआ। मौसम साफ होते ही मतदान का रफ्तार बढ़ने लगा और पूर्वाह्न 11 बजे तक कपाली नगर पर्षद में 26 फीसद एवं आदित्यपुर नगर निगम में 20 फीसद मतदान हुआ। अपराह्न एक बजे तक कपाली नगर पर्षद में 38 फीसद एवं आदित्यपुर नगर निगम में 34 फीसद मतदान हुआ। सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश ने बताया कि अपराह्न तीन बजे अंतिम समय तक कपाली नगर परिषद में 53.14 फीसद तथा आदित्यपुर नगर निगम में 47.63 फीसद मतदान हुआ।

पंचायत उपचुनाव में खरसावां, राजनगर एवं गम्हरिया प्रखंड में 21 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान हुआ। खरसावां पंचायत में मुखिया, पंचायत समिति एवं वार्ड सदस्य निर्वाचन के लिए 16 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। मुखिया पद के लिए यहां चार प्रत्याशी एवं पंचायत समिति के लिए तीन तथा वार्ड सदस्य के लिए दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजनगर प्रखंड के डुमरडीहा पंचायत के वार्ड नंबर दो, बांदु पंचायत का वार्ड नंबर सात एवं तुमुंग पंचायत के वार्ड नंबर सात में वार्ड सदस्य का चुनाव हो रहा है। प्रखंड के तीन पंचायत में वार्ड सदस्य के लिए कुल तीन मतदान केंद्रों पर बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ। गम्हरिया प्रखंड के दो पंचायतों में वार्ड सदस्य के लिए दो मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। यहां वार्ड सदस्य के चार प्रत्याशी हैं। सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश राय ने बताया कि सभी मतदान केंद्र में मॉक पोल के बाद सात बजे मतदान शुरू हुआ। सुबह नौ बजे तक खरसावां में दस फीसद, राजनगर में बारह फीसद एवं गम्हरिया में नौ फीसद मतदान हुआ। पूर्वाह्न 11 बजे तक खरसावां में 30 फीसद, राजनगर में 31 एवं गम्हरिया में 11 फीसद मतदान हुआ। अपराह्न एक बजे तक खरसावां में 47 फीसद, राजनगर में 42 एवं गम्हरिया में 26 फीसद मतदान हुआ। अपराह्न तीन बजे तक खरसावां में 62.4 फीसद, राजनगर में 47.14 फीसद एवं गम्हरिया में 40.18 फीसद मतदान हुआ। इसके साथ ही 29 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम एवं मतदान पेटी में बंद हो गया। मतदान समापन के बाद इवीएम एवं मतदान पेटी काशी साहू महाविद्यालय स्थित वज्र गृह में लाया जा रहा है। देर रात तक इवीएम एवं मतदान पेटी लाया जा रहा था।

-----------------------------------

मतदान प्रतिशत नौ बजे 11 बजे एक बजे तीन बजे

कपाली नगर परिषद् 9.6 26 38 53.14

आदित्यपुर नगरनिगम 9.5 20 34 47.63

खरसावां प्रखंड 10 30 47 62.4

राजनगर प्रखंड 12 31 42 47.14

गम्हरिया प्रखंड 09 11 26 40.18

chat bot
आपका साथी