नये उद्योग के लिए सात प्लॉट पर 18 लोगों ने लगाई बोली

संसू आदित्यपुर आदित्यपुर स्थित झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार (जियाडा) के क्षेत्रीय काया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Feb 2020 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 04 Feb 2020 06:18 AM (IST)
नये उद्योग के लिए सात प्लॉट पर 18 लोगों ने लगाई बोली
नये उद्योग के लिए सात प्लॉट पर 18 लोगों ने लगाई बोली

संसू, आदित्यपुर : आदित्यपुर स्थित झारखंड औद्योगिक विकास प्राधिकार (जियाडा) के क्षेत्रीय कार्यालय में सोमवार को नये उद्योग लगाने वाले उद्यमियों ने ऑनलाइन बिडिंग प्रक्रिया में हिस्सा लिया। जहां फेज-4 स्थित एनएस-19 बी तथा फेज-6 स्थित एनएस-125 बी के लिए सिंगल आवेदक रहे। वहीं रोआम स्थित एक एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने के लिए सात आवेदकों ने ऑनलाईन बोली लगाई। इसके अलावा फेज-1 स्थित बी-21 के लिए दो आवेदक, दुगुनी स्थित प्लॉट संख्या एम-15 के लिए तीन, लार्ज सेक्टर स्थित प्लॉट संख्या-4(पी) के लिए दो तथा फेज=6 स्थित प्लॉट संख्या एनएस-125(ए) के लिए दो आवेदकों ने आवेदन किया। जियाडा की क्षेत्रीय उपनिदेशक रंजना मिश्रा ने बताया कि ऑनलाईन बोली व आवंटन के बारे में जानकारी मंगलवार को दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी