रांगा में लॉटरी टिकट के साथ युवक धराया

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) रांगा थाने की पुलिस ने 86 अवैध लॉटरी टिकट 38 हजा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:22 PM (IST)
रांगा में लॉटरी टिकट के साथ युवक धराया
रांगा में लॉटरी टिकट के साथ युवक धराया

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : रांगा थाने की पुलिस ने 86 अवैध लॉटरी टिकट, 38 हजार रुपया नगद और बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। शनिवार को एसडीपीओ पीके मिश्रा ने कहा कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पतना चौक पर झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री एक युवक कर रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह को निर्देश दिया। इसके बाद रांगा थाने की पुलिस थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह के नेतृत्व में वहां पहुंची। इस दौरान बरहड़वा थाना क्षेत्र के घोड़ाईपोखर निवासी सुरोजित साहा को 86 पीस अवैध लॉटरी, 38 हजार रुपया नगद व एक बाइक (जेएच 17 एल 2999) के साथ गिरफ्तार किया। प्रतिबंधित लॉटरी बेचने के आरोप में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे राजमहल जेल भेज दिया गया है।

एसडीपीओ ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी प्रतिबंधित लॉटरी बेचने नहीं दिया जाएगा। अगर कोई जानबूझ कर चोरी छिपे बरहड़वा प्रक्षेत्र मे लॉटरी बेचने का धंधा करते पकड़ा जाता है तो सीधे जेल की सलाखों के पीछे होगा। मौके पर रांगा थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह, बरहड़वा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार, सअनि कृष्ण मुरारी, जवान वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी