स्वच्छता के प्रति महिलाओं को आगे आने की जरूरत

उधवा (साहिबगंज): उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को स्वच्छ भार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 05:07 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 05:07 PM (IST)
स्वच्छता के प्रति महिलाओं को आगे आने की जरूरत
स्वच्छता के प्रति महिलाओं को आगे आने की जरूरत

उधवा (साहिबगंज): उधवा प्रखंड के पूर्वी उधवा पंचायत के पंचायत सचिवालय में गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक दिवसीय स्वच्छता संकल्प सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड के सभी पंचायती राज सदस्य जल सहिया, सखी मंडल एवं अन्य ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के पहले आदिवासी किशोरी द्वारा आदिवासी परंपरा से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय एवं प्रखंड प्रमुख बसंती हांसदा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसके बाद केजीबी स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत, नृत्य, नाटक आदि प्रस्तुत किए। जिला समन्वयक आशीष कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छ एवं शौचालय निर्माण की विस्तृत सुगम तरीके, शौचालय के उपयोग करने शौचालय को साफ सुथरा रखने आदि की विस्तृत जानकारी दी उपस्थित लोगों को शौचालय निर्माण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए वीडियो क्लिप दिखाकर जागरूक किया। वहीं उप विकास आयुक्त ने बताया कि सरकार के महत्वकांक्षी योजना में स्वच्छ भारत मिशन भी एक है जो पूरे भारतवर्ष के ग्रामीण क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर चलाया जा रहा है। इसका एक मात्र उद्देश्य है कि लोग स्वच्छ रहे एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। किसके लिए महिलाओं को आगे आने की आवश्यकता है। मौके पर जिला समन्वयक आशीष कुमार, उधवा प्रमुख बसंती हांसदा, बीपीओ अभिषेक आनंद, सअनि उमेर अहमद, प्रखंड समन्वयक पिनाकी घोष, मुखिया मनोहर मंडल, मोतीउर रहमान, सजाहन अली, अतामुद्दीन शेख, सुनिल प्रमाणिक, इब्राहिम शेख के अलावा जल सहिया एवं स्थानीय ग्रामीण महिला व पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी