नितिन गडकरी की सभा में किसने क्या कहा

साहिबगंज राजमहल विधायक अनंत ओझा ने कहा कि आप लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया। उसमें कई विकास कार्य को अंजाम देने का काम किया है। क्षेत्र के गड्ढे सड़कों को बराबर करने का काम किया। बिजली की समस्या को दूर किया। आपकी आवाज को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाने का काम किया। क्षेत्रवासियों की मांग को विधानसभा से लेकर संबंधित केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाने किया। कहा कि हमने राजमहल से मानिकचक तक गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री से किया। राजमहल को जिला बनाने की मांग की। कहा कि क्षेत्र की विकास के लिए बंदरगाह का निर्माण कराया। साहिबगंज व राजमहल में सीबरेज का काम कराया। आप सबों का आर्शिवाद मिला तो तेज रफ्तार से क्षेत्र का विकास करेंगे। ------------------------

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 01:24 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:21 AM (IST)
नितिन गडकरी की सभा में किसने क्या कहा
नितिन गडकरी की सभा में किसने क्या कहा

आप लोगों ने हमें सेवा करने का मौका दिया। हमने कई कार्य किए। क्षेत्र की सड़कों पर बने गड्ढे को दुरुस्त कराया। बिजली की समस्या दूर हुई। आपकी आवाज को विधानसभा में जोरदार ढंग से उठाने का काम किया। क्षेत्रवासियों की मांग को विधानसभा से लेकर संबंधित केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाने का काम किया। हमने राजमहल से मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग केंद्रीय मंत्री से की। राजमहल को जिला बनाने की मांग की। क्षेत्र की विकास के लिए बंदरगाह का निर्माण कराया। साहिबगंज व राजमहल में सिवरेज का काम कराया। आप सभी का आशीर्वाद मिला तो तेज रफ्तार से क्षेत्र का विकास करेंगे।

अनंत ओझा, भाजपा प्रत्याशी राजमहल

------------------------

पिछले पांच साल में क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। सड़क- बिजली में काफी सुधार हुआ है। बंदरगाह का निर्माण कराया गया। क्षेत्र में सिबरेज का काम चल रहा है। लेकिन राजमहल की जनता की कुछ पुरानी मांगें है जो अब तक पूरी नही हो पायी है। राजमहल की जनता काफी दिनों से राजमहल को जिला बनाने की मांग कर रही है। राजमहल-मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल बनाने की मांग जनता कर रही है। इसपर ध्यान देने की जरूरत है। गंगा नदी पर पुल बन जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी।

बजरंगी यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता

-------------------------

चुनाव के समय बहुत सारे नेता आ रहे हैं। आपको को भ्रम में डालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन भ्रम में पड़ने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार देश में एनआरसी लागू करने जा रही है। लेकिन नेता यहां आकर लोगों को एनआरसी के बारे में गलत बयानबाजी कर रहे हैं। झारखंड में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे। क्षेत्र में पिछले पांच साल में काफी विकास का काम हुआ है।

उज्जवल मंडल, जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष

chat bot
आपका साथी