बरहेट में वोट ओलंपिक मशाल का स्वागत

वोट ओलंपिक मशाल शनिवार को बरहेट पहुंचा। बोरियो-बरहेट प्रखंड की सीमा पर हाथमारी गांव में बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने बरहेट के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगन मुर्मू सीडीपीओ विनीता कुमारी मुखिया बाबुजी मरांडी की उपस्थिति में विधिवत रूप से वोट ओलंपिक मशाल सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 09:41 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 06:18 AM (IST)
बरहेट में वोट ओलंपिक मशाल का स्वागत
बरहेट में वोट ओलंपिक मशाल का स्वागत

बरहेट (साहिबगंज) : वोट ओलंपिक मशाल शनिवार को बरहेट  पहुंचा। बोरियो-बरहेट प्रखंड की सीमा पर हाथमारी गांव में बोरियो प्रखंड विकास पदाधिकारी दयानंद कारजी ने बरहेट के मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शंकर कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भगन मुर्मू, सीडीपीओ विनीता कुमारी, मुखिया बाबुजी मरांडी  की उपस्थिति में वोट ओलंपिक मशाल सौंपा। इसके बाद बरहेट प्रखंड की टीम मशाल लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में गई। फूलभंगा, पंचकठिया बाजार, बाबूपूर, प्रखंड कार्यालय मुख्य द्वार पहुंचा। इसके बाद उत्क्रमित उच्च विद्यालय आदर्श कन्या उच्च विद्यालय बरहेट  पहुंचकर  वोट ओलंपिक मशाल के साथ मनरेगा बीपीओ शंकर कुमार, बाल विकास पदाधिकारी विनीता कुमारी के अलावा पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जनसेवक, सेविका सहित अन्य के साथ जागरूकता रैली निकालकर बरहेट बाजार के मध्य विद्यालय रोड, मेन रोड, हाटपाड़ा रोड सहित पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए लोगों को वोट के प्रति जागरूकता लाने को लेकर लोगों से वोट देने की अपील की। इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र, मध्य विद्यालय बरमसिया, इमलीगांछ तथा पुन: प्रखंड कार्यालय ओलंपिक मशाल पहुंचा। मौके पर कनीय अभियंता रवींद्र कुमार, आदित्य भगत, मो मोकीद, बासुकी भगत आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी