पश्चिम बंगाल जा रहा कोयला लदे दो ट्रक जब्त

संस बोरियो बोरियो थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयला की दुलाई करने के आरोप में दो ट्रक क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:26 PM (IST)
पश्चिम बंगाल जा रहा कोयला लदे दो ट्रक जब्त
पश्चिम बंगाल जा रहा कोयला लदे दो ट्रक जब्त

संस, बोरियो: बोरियो थाना पुलिस ने अवैध रूप से कोयला की दुलाई करने के आरोप में दो ट्रक को जब्त किया है। दोनों ट्रक के चालकों सहित अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने बताया कि शनिवार देर शाम गुप्त सूचना पर बोरियो-बोआरीजोर पथ के दनवार के पास कोयला लदा दो ट्रक पकड़ा गया। दोनों ट्रक के चालकों से कोयले से संबंधित कागजात की मांग की गई, परंतु कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया। इसके बाद दोनों ट्रक को थाना लाया गया। बाद में चालक ने कागजात दिखाया। इसमें गंतव्य स्थान सतीश कुमार सिंह चित्रा धम्मा देवघर एवं दूसरे ट्रक का गंतव्य स्थान रूद्र इंटरप्राइजेज खाददमल मोहनपुर (गोड्डा) लिखा हुआ पाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक के अनुसार दोनों ट्रक को लेकर मालदा (पश्चिम बंगाल) जा रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों चालकों, क्रेता, विक्रेता एवं ट्रक मालिकों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। दोनों चालकों शाकिम शेख आहिटिकर थाना बरहड़वा एवं शहजाद शेख लालमाटी थाना बरहड़वा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि वैध कागजात की आड़ में अवैध कोयला के कारोबार का धंधा रात के अंधेरे में चल रहा है। कोयले को चिमनी भट्ठा साहिबगंज एवं राजमहल सहित मालादा तक खफाया जा रहा है। अवैध कोयला की तस्करी का मुख्य वजह चेकनाका की कमी है। बोरियो थाना क्षेत्र के बोरियो, साहिबगंज, गोड्डा, तीनपहाड़ मुख्य पथ पर कोई चेकनाका नहीं रहने के कारण पशु एवं कोयला सहित अन्य सामान की तस्करी के लिए यह सेफ जोन बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी