जिले को ओडीएफ बनाने में शौचालय निर्माण बाधक

साहिबगंज : जिले को ओडीएफ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की ओर से बनाए जा रहे शौचालय नि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
जिले को ओडीएफ बनाने में शौचालय निर्माण बाधक
जिले को ओडीएफ बनाने में शौचालय निर्माण बाधक

साहिबगंज : जिले को ओडीएफ बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन की ओर से बनाए जा रहे शौचालय निर्माण की गति धीमी रहने के कारण मार्च 2018 तक लक्ष्य हासिल करना पहाड़ बनता जा रहा है।

मुख्यसचिव ने वीडियो संवाद कर स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य जल्द हासिल करने को कहा है। इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से झारखंड राज्य लाइवलीहूड प्रमोशनल सोसाइटी के साथ समन्वय कर मार्च तक लक्ष्य पूरा करने की कार्य योजना बन रही है। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बेसलाइन की गड़बड़ी में जल्द सुधार करने का टास्क भी जिला प्रशासन पूरा करने में जुटा है। जिले को मार्च तक ओडीएफ बनाने का लक्ष्य को हासिल करने के लिए गणतंत्र दिवस से एक माह का अभियान चलाने का कार्य एसबीएम ग्रामीण को पूरा करना है। जिला प्रशासन समूहों के माध्यम से शौचालय निर्माण का अभियान चलाकर जिले को ओडीएफ करने का कार्य करेगा। फिलहाल जिले के पतना एवं साहिबगंज प्रखंड को ओडीएफ घोषित किया गया है परंतु प्रखंड के गांवों मे बने शौचालय अभी से धराशाई होने लगे हैं।

प्रखंडवार शौचालय निर्माण का लक्ष्य व उपलब्धि

बरहेट- 18521- 14127

बरहड़वा- 14869- 4768

बोरियो- 7570- 4218

मंडरो- 9068- 3288

पतना- 3763- 3763

राजमहल- 14703- 7411

साहिबगंज- 8819- 8819

तालझारी- 6776- 4491

उधवा- 18499- 12189

बिचौलिया पैसा लेकर कर रहे निर्माण में मनमानी

जिले में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत शौचालय निर्माण के लिए प्रारंभ से ही मुखिया एवं ग्रामीण जल सहिया को संयुक्त जिम्मेवारी सौंपी गई है परंतु इसमें पीछे से लगे बिचौलिया सब खेल बिगाड़ रहे हैं। कहीं बिचौलिया पैसा लेकर मनमानी कर रहे हैं तो कहीं मुखिया एवं जल सहिया के बीच का विवाद कारण बनता जा रहा है। कई पंचायतों में अबतक बेसलाइन सर्वे की गड़बडी कायम रहने के कारण हालत ठीक नहीं है। मिशन के तहत जो अधिकारी प्रारंभ से लगे हैं और अबतक इससे जुड़े हैं वे भी दीमक की तरह अभियान को चाटने का कार्य कर रहे हैं। हालत यह है कि अगर जमीनी जांच हो तो बड़ा घोटाला इसमें सामने आ सकता है। हालांकि उप विकास आयुक्त की ओर से गड़बड़ी करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की घोषणा के बाद भी अभियान जोर नहीं पकड़ पा रहा है।

कोट

जिले को ओडीएफ करने के लिए मार्च तक शौचालय निर्माण का लक्ष्य हासिल करने का प्रयास चल रहा है। जितना समय बचा है उसमें तेजी से निर्माण का कार्य किया जाएगा। गांवों में स्वयं सहायता समूह के साथ समन्वय कर यह कार्य पूरा करने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी।

विजय कुमार एडमिन

कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, साहिबगंज

chat bot
आपका साथी