श्रीकुंड बाजार में तीन दुकानें सील

संवाद सहयोगी कोटालपोखर (साहिबगंज) बरहड़वा सीओ देवराज गुप्ता और कोटालपोखर थाना प्रभा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 06:41 PM (IST)
श्रीकुंड बाजार में  तीन दुकानें सील
श्रीकुंड बाजार में तीन दुकानें सील

संवाद सहयोगी, कोटालपोखर (साहिबगंज) : बरहड़वा सीओ देवराज गुप्ता और कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह ने बुधवार को श्रीकुंड बाजार में संयुक्त रूप से छापेमारी कर लॉकडाउन उल्लंघन में तीन दुकानों को सील कर दिया। जानकारी के अनुसार ईद की वजह से बुधवार अलसुबह से ही श्रीकुंड बाजार में कपड़े, जूते-चप्पल, श्रृंगार आदि दुकानों में भीड़ लग गई। इसकी खबर मिलते ही अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने कोटालपोखर थाना प्रभारी शिवकुमार सिंह को इसकी जानकारी दी. इसके बाद श्रीकुंड बाजार में छापेमारी की। इस छापेमारी में दो जूते और एक रेडिमेड कपड़े की दुकान को सील कर दिया गया. दुकान सील होने की खबर बाजार में आग की तरह फैल गई। इसके बाद सभी दुकानदारों ने फटाफट अपनी अपनी दुकानों का शटर गिराना शुरू कर दिया। इससे श्रीकुंड बाजार में अफरा तफरी मच गयी। इधर, दुकान सील करने के वाद अंचलाधिकारी ने पूरे श्रीकुंड बाजार का जायजा लिया। सीओ देवराज गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ईद त्यौहार को लेकर श्रीकुंड बाजार में गैर जरूरी वस्तुओं की दुकान भी खोली जा रही है. दुकानों में भीड़ लगी हुई है. सूचना पाकर जब श्रीकुंड बाजार में छापेमारी की गई तो तीन दुकान खुली पायी गयी। सीओ ने बताया कि लॉकडाउन उल्लंघन के मामले में श्रीकुंड बाजार में स्थित नूर शू व नइमुद्दीन शू एवं वहीदुर रहमान की कपड़े की दुकान सील कर दी गई है.

chat bot
आपका साथी