नवप्रोन्नत शिक्षक नहीं बन पाएंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक

पिछले दिनों ग्रेड फोर में प्रोन्नति पानेवाले विज्ञान व गणित शिक्षक अब प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं बन पाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद ने पत्र निर्गत कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Jan 2020 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jan 2020 05:56 PM (IST)
नवप्रोन्नत शिक्षक नहीं बन पाएंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक
नवप्रोन्नत शिक्षक नहीं बन पाएंगे प्रभारी प्रधानाध्यापक

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : पिछले दिनों ग्रेड फोर में प्रोन्नति पानेवाले विज्ञान व गणित शिक्षक अब प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं बन पाएंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद ने पत्र निर्गत कर दिया है। इसमें कहा है कि गणित व विज्ञान शिक्षक मध्य विद्यालयों के प्रभारी नहीं बनेंगे। गणित व विज्ञान शिक्षकों की कमी को देखते हुए प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने पूर्व में ही यह निर्णय लिया था कि गणित व विज्ञान शिक्षकों को मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक नहीं बनाया जाएगा। इस निर्देश के आलोक में कई जिलों में जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र भी निर्गत कर दिया था लेकिन साहिबगंज में इस संबंध में आदेश निर्गत नहीं किया गया था। कुछ शिक्षकों ने पिछले दिनों जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद से मुलाकात कर इस संबंध में पत्र निर्गत करने की मांग की थी। इसके बाद 24 जनवरी 2020 को इस संबंध में पत्र निर्गत कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी