सत्ता पक्ष के विधायकों का आवास घेरेंगे पारा शिक्षक

जाटी साहिबगंज पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आरपार की लड़ाई का एलान किय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Jan 2021 12:29 AM (IST) Updated:Mon, 04 Jan 2021 12:29 AM (IST)
सत्ता पक्ष के विधायकों का आवास घेरेंगे पारा शिक्षक
सत्ता पक्ष के विधायकों का आवास घेरेंगे पारा शिक्षक

जाटी, साहिबगंज : पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आरपार की लड़ाई का एलान किया। बैठक रविवार को इस बाबत जिले भर में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाई गई। निर्णय लिया गया कि 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के विधायकों के आवास का घेराव किया जाएगा। 24 जनवरी को सभी मंत्रियों के आवास एवं 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के समक्ष वादा पूरा करो प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।

रेलवे इंस्ट्रीट्यूट मैदान में दयानंद यादव की अध्यक्षता में की गई। पारा शिक्षकों का कहना था कि चुनाव के पूर्व महा गठबंधन के नेता खासकर हेमंत सोरेन ने राज्य में झामुमो की सरकार बनने पर तीन माह के अंदर सभी पारा शिक्षकों के स्थायीकरण की बात कही थी। मगर सरकार बने एक साल पूरा हो चुका है। इसके बाद भी पारा शिक्षकों को स्थाई करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई। पारा शिक्षकों में सरकार के प्रति आक्रोश है। पारा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक साह ने बताया कि राज्य में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में पारा शिक्षकों ने अहम भूमिका अदा की थी। हेमंत सरकार ने पारा शिक्षकों से सरकार बनने के बाद स्थायीकरण की बात कही थी, लेकिन सरकार बन जाने के बाद वादाखिलाफी की जा रही है। सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अब पारा शिक्षक चरणबद्ध लड़ाई करेंगे। इस मौके पर चंदन सिंह, मोहसीन अजमल, राजू दुबे, अमित कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, रविद्र शर्मा, सुबोध राय, उपेंद्र मंडल, रामाशीष, ललित सिंह, रामाशंकर थे।

पतना: राज्य स्तरीय एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के निर्देश पर पारा शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव रंग बहादुर मधुकर की अध्यक्षता में दामिन डाकबंगला परिसर में बैठक की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि महा गठबंधन की सरकार ने पारा शिक्षकों से सरकार बनने के बाद तीन माह के अंदर 65 हजार पारा शिक्षकों को स्थायीकरण एवं वेतनमान देने का वादा किया लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। मौके पर पारा शिक्षक में विभीषण तूरी, दयानंद साहा, शिव शंकर प्रसाद भगत, फूलचंद पंडित, मुंशी हेंब्रम, सोपान हांसदा, रानी भारती, शांति मुर्मु, मोहम्मद हसमुद्दीन, चंदन कुमार रक्षित, ओम प्रकाश ठाकुर अब्दुल्लाह अंसारी, पंचानंद साहा सहित अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे।

------------------

सरकार ने वादा पूरा नहीं किया

बरहेट: बरहेट के राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय में अध्यक्ष अकबर अली एवं प्रखंड सचिव रूकेश गुप्ता ने पारा शिक्षकों की बैठक की। कहा कि सरकार ने वादा पूरा नहीं किया। अकबर अली ने बताया कि 17 जनवरी को सत्ता पक्ष के विधायक आवास पर 24 जनवरी को मंत्री आवास आलमगीर आलम के यहां वादा पूरा प्रदर्शन एवं 10 फरवरी सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा। किस्टो हेम्ब्रम, हारेज अख्तर, राजकुमार ठाकुर, शिश मोहम्मद अंसारी, भगत मुर्मू, ऐश्वर्या मलतो, रीता देवी, किरण कुमारी, पल्लवी रानी गुप्ता, चैतन्य पंडित, सुनील पंडित, अखिलेश्वर तुरी सहित अन्य पारा शिक्षक उपस्थित थे।

मंडरो: प्रखंड अध्यक्ष मो. शहादत अंसारी के नेतृत्व में मंडरो प्रखंड के मध्य विद्यालय पिडरा परिसर में बैठक की गई। जिला सचिव विकास कुमार चौधरी जिला प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे। नौ जनवरी को बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम से उनके आवास पर सभी पारा शिक्षक मिलेंगे। 10 जनवरी को साहिबगंज में बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी