शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

तालझारी (साहिबगंज) : थाना दिवस के मौके पर मंगलवार को तालझारी थाना परिसर में शांति समिति

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 03:00 AM (IST)
शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई
शांति भंग करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

तालझारी (साहिबगंज) : थाना दिवस के मौके पर मंगलवार को तालझारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता थाना प्रभारी राम हरिश निराला ने की। कार्यक्रम में प्रखंड के प्रबुद्ध नागरिक एवं पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन में डीजे का प्रयोग नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही अश्लील या किसी भी प्रकार के डांस पर भी रोक रहेगी। पूजा के दौरान शराब पी कर शांति भंग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपसी व सामाजिक सौहार्द किसी भी हाल में नहीं बिगड़े इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। विसर्जन मे किसी भी प्रकार के जुलुस के लिए आवेदन देकर लाइसेंस लेना होगा। मौके पर जेएसआइ माझी बेलगाडी, एसआइ बसंत ¨सह, एसआइ योगेंद्र ¨सह, एसआइ रत्नेश्वर कुमार ¨सह, सी प्रसाद, शाहजहां अंसारी, समसुल हक,कमाल खान, खुर्शीद नाजरी, शिवजी कुमार गुप्ता, लखन पंडित, कपुरचंद तुरी सहित पुलिसकर्मी एवं विभिन्न पंचायतों के मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि तथा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी