कोयला चोरी रोकने की बनी रणनीति

ललमटिया फरक्का एमजीआर ट्रैक पर असामाजिक तत्वों के द्वारा कोयला चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर बुधवार को बरहरवा डीएसपी वेंकटेश्वर रमन तथा एनटीपीसी फरक्का के पदाधिकारियों के बीच बरहेट थाना में चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर बैठक किया गया। इस मौके पर फरक्का एनटीपीसी एजीएम एचआर गजाधर सिंह सीनियर मैनेजर एके बंदोपाध्याय सीआईएसएफ कमांडेंट बरहेट थाना प्रभारी अशर्फी राम के अलावा अन्य लोगों की उपस्थिति में बैठक की गई जिसमें एनटीपीसी फरक्का के पदाधिका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 08:09 AM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 08:09 AM (IST)
कोयला चोरी रोकने की बनी रणनीति
कोयला चोरी रोकने की बनी रणनीति

बरहेट (साहिबगंज) : ललमटिया-फरक्का एमजीआर ट्रैक पर लगातार हो रही कोयला चोरी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को बरहड़वा डीएसपी वेंकटेश्वर रमन तथा एनटीपीसी फरक्का के पदाधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें एनटीपीसी फरक्का के पदाधिकारियों ने बरहेट थाना क्षेत्र फरक्का ललमटिया एमजीआर ट्रैक पर पड़ने वाले क्षेत्र में फुलभंगा, बरहेट संथाली, सोनाजोड़ी सहित अन्य स्थानों पर असामाजिक तत्वों द्वारा कोयला चोरी के अलावा रेलवे ट्रैक लाइन पर गिरीश तथा साबुन लगाने से दुर्घटना की आशंका जताते हुए इसकी जानकारी पदाधिकारियों को दी। इसके बाद संबंधित पदाधिकारियों ने फूलभंगा, बरहेट संथाली के अलावा सोनाजोड़ी सहित कई स्थानों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर डीएसपी वेंकटेश्वर रमन ने बरहेट थाना प्रभारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए रेलवे ट्रैक के सुरक्षा एवं वैसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस मौके पर फरक्का एनटीपीसी एजीएम एचआर गजाधर सिंह, सीनियर मैनेजर एके बंदोपाध्याय, सीआइएसएफ कमांडेंट, बरहेट थाना प्रभारी अशर्फी राम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी