सरकारी विद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास

जागरण संवाददाता, बोकारो: शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुविधा व संसाध

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 07:37 PM (IST)
सरकारी विद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास
सरकारी विद्यालयों में अब स्मार्ट क्लास

जागरण संवाददाता, बोकारो:

शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी विद्यालयों में बेहतर सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जा रहा है। विभाग की ओर से सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगेगी। यहां ऑडियो-विजुअल कंटेंट से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ होगा। वे इसके माध्यम से बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे। साथ ही परीक्षा की तैयारी करेंगे।

क्या है योजना : बोकारो जिले के सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए इन विद्यालयों में ऑडियो-व्यूजुअल सिस्टम से विद्यार्थियों को पढ़ाने की योजना है। इसके तहत बच्चों को लाइव क्लास के माध्यम से शिक्षा प्रदान किया जाएगा। इसको लेकर कोर्स मैटेरियल तैयार किया जा रहा है। कक्षा नौवीं व दसवीं के विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों को विज्ञान व गणित विषय की शिक्षा प्रदान की जाएगी। प्रथम चरण में जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके के लगभग 18 विद्यालयों में इस सिस्टम से विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान किया जाएगा।

---

वर्जन

जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में कक्षा नौवीं व दसवीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को ऑडियो-विजुअल सिस्टम से विज्ञान व गणित विषय की शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसको लेकर कोर्स मैटेरियल तैयार किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को लाभ होगा। वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।

नीलम आइलिन टोप्पो, जिला शिक्षा पदाधिकारी

chat bot
आपका साथी