दो माह बाद खुला रेलवे का आरक्षण केंद्र

साहिबगंज कोरोना की वजह से करीब दो माह से बंद रेलवे का आरक्षण केंद्र शुक्रवार को खुल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 07:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 06:10 AM (IST)
दो माह बाद खुला रेलवे का आरक्षण केंद्र
दो माह बाद खुला रेलवे का आरक्षण केंद्र

साहिबगंज : कोरोना की वजह से करीब दो माह से बंद रेलवे का आरक्षण केंद्र शुक्रवार को खुल गया। पहले दिन ब्रह्मपुत्र मेल में साहिबगंज से क्यूल तक के लिए मात्र एक टिकट की बुकिग हुई। यहां ज्यादातर लोग टिकट कैंसिल की जानकारी लेने व रिफंड लेने के लिए पहुंच रहे हैं। ब्रह्मपुत्र मेल कोविड 19 के तहत चलाए जा रहे 200 ट्रेनों में एक है। इस रूट में एकमात्र इसी ट्रेन के परिचालन की अनुमति दी गई है जिसका स्टॉपेज साहिबगंज में भी है। साहिबगंज आरक्षण केंद्र के लिपिक चंद्रशेखर मरांडी ने बताया कि विभाग से मिले आदेश पर 22 मई से आरक्षण केंद्र खुल गया है। शुक्रवार को बह्मपुत्र मेल में एक टिकट साहिबगंज से क्यूल तक की बुक हुई। बताया कि इस रूट की अन्य ट्रेनों को चलाने का कोई निर्देश नही आया है। इस कारण इन ट्रेनों में आरक्षण नहीं हो रहा है। बताया कि आरक्षण केंद्र में ज्यादातर लोग यात्रा आरक्षण रद कराने की जानकारी लेने आ रहे हैं। सभी को बताया जा रहा है कि अभी तक विभाग की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। जब इसका आदेश मिलेगा इसकी जानकारी सभी को दे दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी