रघुवर दास की सरकार ने आदिवासियों को छला : शिबू

उधवा प्रखंड के आदिवासी बहुल मोहनपुर पंचायत अंतर्गत खरदांग मैदान में शिबु सोरेन ने कहा रघुवर दास झारखंड के आदिवासियों को छला है। सीएनटी एसपीटी एक्ट में फेरबदल कर आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं। वे शनिवार को बांझीकेन्द्र गांव के निकट खरदांग मैदान में महागठबंधन के प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख उर्फ भुट्टो के पक्ष में चुनावी सभा को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 12:21 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 12:21 AM (IST)
रघुवर दास की सरकार ने आदिवासियों को छला : शिबू
रघुवर दास की सरकार ने आदिवासियों को छला : शिबू

संवाद सहयोगी, उधवा (साहिबगंज) : उधवा प्रखंड की आदिवासी बहुल मोहनपुर पंचायत के खरदांग मैदान में दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने शनिवार को झामुमो प्रत्याशी केताबुद्दीन शेख के पक्ष में सभा की। यहां शिबू सोरेन ने कहा कि रघुवर दास ने झारखंड के आदिवासियों को छला है। वे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में फेरबदल कर आदिवासियों की जमीन उद्योगपतियों को देना चाहते हैं। सरकार की आलोचना की तथा कहा कि आदिवासियों की जमीन पर सरकार की नजर है। उन्होंने लोगों को भाजपा तथा आजसू दोनों से सावधान रहने की सलाह दी। केला भाजपा का ही हिस्सा है फिर वह भाजपा के साथ जा मिलेगा। निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचने के बावजूद आदिवासी बहुल गांव की जनसभा में शिबू सोरेन को सुनने के लिए लोगों ने लंबी प्रतीक्षा की। मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल कुमार ओझा, मोहम्मद केताबुद्दीन शेख, झामुमो जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, मोहम्मद बदरुद्दीन, किरण चौरसिया, मौदुल इस्लाम, मधु मंडल, मोहम्मद रफाजुल, मोहम्मद रईस शेख, मोहम्मद तनवीर राजा, बसंती हांसदा, नयन सरकार ने भी जनसभा को संबोधित करते महागठबंधन के प्रत्याशी को आशीर्वाद देने के लिए कहा। मंच संचालन झामुमो के बुद्धिजीवी मंच के उपाध्यक्ष प्रोफेसर नजरुल इस्लाम ने किया।

chat bot
आपका साथी