दो चरणों में होगा जनगनणा का कार्य

संसू पाकुड़िया (पाकुड़) प्रखंड कार्यालय में जनगणना 2021 के लिए तैयारी की ाज रही है। जनग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Mar 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 13 Mar 2020 04:38 PM (IST)
दो चरणों में होगा जनगनणा का कार्य
दो चरणों में होगा जनगनणा का कार्य

संसू, पाकुड़िया (पाकुड़) : प्रखंड कार्यालय में जनगणना 2021 के लिए तैयारी की ाज रही है। जनगणना कर्मियों ने मकान की सूची क्रम एवं ब्लॉक की पहचान कर ली गई है । जनगणना का कार्य दो चरणों में होगा। पहले चरण में प्रखंड के सभी मकानों की गणना होनी है। इस कार्य के लिए प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को चिह्नित कर उन सबों को उनका क्षेत्र आवंटित करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है । जनगणना 2021 के प्रथम चरण में नजरी नक्शा तैयार कर मकान को सूचीबद्ध करने के साथ साथ ब्लॉक का सीमांकन करना है । सीमांकित क्षेत्र में संबंधित प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को गणना का कार्य करना है । बहरहाल इसे लेकर जनगणना कोषांग में इन दिनों सक्रियता बढ़ गई है ।

chat bot
आपका साथी