आवेदकों को जल्द प्रदान करें ऋण

कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति के लिए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों तथा प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 07:03 AM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 07:03 AM (IST)
आवेदकों को जल्द प्रदान करें ऋण
आवेदकों को जल्द प्रदान करें ऋण

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की प्रगति के लिए विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों तथा प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने सभी बैंकों से बारी-बारी जिला स्तर पर उन्हें दिए गए लक्ष्य, उन लक्ष्यों के आलोक में प्राप्त हुए आवेदन स्वीकृत आवेदन, रिजेक्ट आवेदन आदि से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान बताया कि जिले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के 85 लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। 206 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए हैं जबकि 60 आवेदनों की स्वीकृति हो गई है जिसमें से पांच को भुगतान कर दिया गया है। 25 आवेदन पत्रों की स्वीकृति बैंकों द्वारा की जानी है। उपायुक्त ने कहा कि स्वीकृत किए गए सभी आवेदक को जल्द राशि प्रदान करें। बचे हुए 25 आवेदनों को स्वीकृत कर उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने बैंक वार किसानों को मिलने वाले केसीसी ऋण की समीक्षा की। उन्होंने सभी बैंकों द्वारा अभी तक स्वीकृत किए गए आवेदनो की प्रगति जानी उनके द्वारा रिजेक्ट किए गए आवेदन एवं किस आधार पर उन्हें रिजेक्ट किया गया है इसकी जानकारी ली। इसी संबंध में उन्होंने सभी बैंकों से कहा कि वह केसीसी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए ऋण निर्गत करें एवं उनके आवेदन को स्वीकृत करें ताकि किसान अभी के मौसम में बीज खरीद कर खेती कर अपनी आय बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि सभी बैंकों का सहयोग केसीसी निर्गत करने के क्षेत्र में अपेक्षित है इसीलिए इसलिए सभी सहयोग करें और इसमें प्रगति करें। बैठक में उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रमेश प्रसाद गुप्ता, एलडीएम सुधीर कुमार, परियोजना प्रबंधक रवींद्र दास, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि, प्रखंड समन्वयक आदि थे।

chat bot
आपका साथी