बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले का विरोध

बांग्लादेश के नोआखली जिला के कोमिला शहर में स्थित इस्कान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कन्हैयास्थान में कृष्णभक्तों ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:32 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:32 PM (IST)
बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले का विरोध
बांग्लादेश में इस्कान मंदिर पर हुए हमले का विरोध

जाटी, राजमहल/ तालझारी : बांग्लादेश के नोआखली जिला के कोमिला शहर में स्थित इस्कान मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में कन्हैयास्थान में कृष्णभक्तों ने बांह में काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। कृष्णभक्तों ने बताया कि उपद्रवी भीड़ ने मंदिर में मौजूद भक्तों को बेरहमी से पीटा तथा चाकू से भी हमला किया। बांग्लादेश में हिदुओं पर लगातार हो रहे अत्याचार और उनके धार्मिक स्थल व देवी-देवताओं की मूर्ति पर हो रहे हमले और घरों को आग के हवाले करने की घटना पर वहां सरकार का मौन धारण करना उपद्रवियों को और शह दे रहा है। इस्कान मंदिर पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध कन्हैयास्थान इस्कान मंदिर में दर्जनों कृष्ण भक्तों ने विरोध जताते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। कन्हैयास्थान इस्कान मंदिर के प्राणजीवन चैतन्य दास ब्रह्मचारी ने कहा कि हम भक्तजन दुखी और आहत हैं। हम शांति और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। बांग्लादेश में सनातन धर्म के भक्तों को बेरहमी से मारा पीटा जा है और उनकी हत्याएं की जा रही है। हम बांग्लादेश सरकार से हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। मौके पर कृष्ण कृपा सिधु प्रभु, उत्तम दास, संजय प्रभु, पर्वती देवकी दासी व दर्जनों कृष्ण भक्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी