पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें

साहिबगंज : उपायुक्त संदीप ¨सह ने मंगलवार को समाहरणालय के कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Feb 2018 05:39 PM (IST) Updated:Tue, 20 Feb 2018 05:39 PM (IST)
पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें
पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करें

साहिबगंज : उपायुक्त संदीप ¨सह ने मंगलवार को समाहरणालय के कार्यालय में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक करते हुए कहा कि जिले के पर्यटन स्थलों के विकास का प्रस्ताव तैयार करें। डीसी ने अधिकारियों को पर्यटन स्थलों की जानकारी महत्वपूर्ण स्थलों पर लगाने का निर्देश भी दिया। डीसी ने विस्तार से जिले के पर्यटन स्थलों के विकास एवं संव‌र्द्धन को लेकर चर्चा की। मंडरो फॉसिल्स पार्क एवं म्युजियम के निर्माण के लिए पर्यटन विभाग से पत्राचार करने को कहा। जिले में आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की। उनके ठहरने के लिए गेस्ट हाउस एवं परिवहन सुविधा को लेकर विमर्श किया। राजमहल में लगने वाले माघी पूर्णिमा मेला के लिए राशि मंगाने को लेकर पत्राचार करने को कहा। उपायुक्त ने राजमहल एवं साहिबगंज के अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के पर्यटन स्थल की प्रोफाइल सूची बनाने एवं संरक्षण हेतु प्रस्ताव बनाने को कहा। पर्यटन स्थलों के इतिहास की जानकारी मानचित्र तथा बुकलेट तैयार करने लीफलेट बनाने हेतु जनसंपर्क पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जिले के सभी रेलवे स्टेशनों पर महत्वूपर्ण पर्यटन स्थलों की जानकारी से संबंधित साइन बोर्ड लगाने को कहा। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नैंसी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार ¨सह, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास ¨सह, साहिबगंज एसडीओ अमित प्रकाश, राजमहल के चिंटू दोराई, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी