बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस

सर्व वैश्य समाज की ओर से सोमवार को चैती दुर्गा मोड़ स्थित सकरोगढ़ में आयोजित की गयी। अध्यक्षता सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविद कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में वैश्य समाज की बेटी के साथ हुए दुष्कर्म के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया। हत्या के 3 दिन बीत के बाद भी अभी तक न तो आरोपी की गिरफ्तारी हुए न ही कोई पुलिस ने अब तक कोई कारवाई की। इस घटना को लेकर सर्व वैश्य समाज के लोगो में प्रशासन के प्रति आक्रोश व नाराजगी है। इससंबंध में अध्यक्षता कर रहे अर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Sep 2019 10:24 AM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 06:43 AM (IST)
बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस
बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित करे पुलिस

साहिबगंज : सर्व वैश्य समाज की बैठक सोमवार को चैती दुर्गा मोड़ स्थित सकरोगढ़ में हुई। अध्यक्षता सर्व वैश्य समाज के अध्यक्ष अरविद कुमार गुप्ता ने की। लोगों ने कहा कि वैश्य समाज की बेटी की दुष्कर्म के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई। तीन दिन बीत के बाद भी अभी तक न तो आरोपित की गिरफ्तारी हुई और न ही पुलिस ने अब तक कोई कारवाई की। इस घटना को लेकर सर्व वैश्य समाज के लोगो में प्रशासन के प्रति आक्रोश व नाराजगी है। अरविद कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में आए दिन मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म व उनकी हत्या हो रही है। इस पर रोकथाम के लिए सरकार व जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। इससे आरोपितों के हौसले बुलंद हो रहे हैं जबकि बच्चियों व उनके माता पिता डर बना हुआ है। ऐसे में वे अपने बच्ची को अकेले कैसे छोड़े इस बात की उन्हें चिता सता रही है। उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से बच्चियों की सुरक्षा की मांग करने, आरोपितों की पहचान कर जल्द से जल्द कर गिरफ्तार कर सजा देने की मांग की। साथ ही भविष्य में ऐसी घटना न हो इसके लिए ठोस कदम उठाने की मांग की ताकि बच्चियों को भयमुक्त माहौल मिले। वही कहा कि अगर प्रशासन को ठोस कारवाई नहीं करता है तो वैश्य समाज जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगा। रणधीर प्रसाद चौरसिया ने इस घटना की कड़ी निदा करते हुए सरकार से अविलंब कार्रवाई की मांग की। मौके पर कलवार समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जायसवाल, नवल किशोर मंडल, गोपाल कुमार, डॉ. सूर्यानंद पोद्दार,  प्रमोद कुमार गुप्ता, अरुण कुमार जायसवाल, गौतम कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी