फुटबॉल के प्रति प्रेम, जुटे हजारों दर्शक

जय हिद क्लब बरहेट की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को लगभग 40000 दर्शकों की उपस्थिति में फुटबॉल मैच देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ पड़ी थी। गुरुवार को तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन के लीग मैच में एम सी बाल सुंधिया बोरियो और एफसी बोकारो स्टील सीटी के बीच मैच खेला गया जिसमें बोरियो की टीम 4-0 से जीताडीआरबीएफसी चिरांग असम और टूडू टाइगर बरहेट थाना की टीम मे 2-1 सेबीएसके कालेज बरहरवा और बेवा यंग सबोज संघ फरक्का के बीच जिसमें बीएसके बरहरवा ने 3-1 से जीता जबकि ब्लाक स्टोन क्लब चापाडी तथा जीयर झरना स्पोटिग क्लब लीटीपाडा के बीच मैच जारी था।वहीं इस तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई टीमों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:48 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:17 AM (IST)
फुटबॉल के प्रति प्रेम, जुटे हजारों दर्शक
फुटबॉल के प्रति प्रेम, जुटे हजारों दर्शक

बरहेट (साहिबगंज) : जय हिद क्लब बरहेट की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन गुरुवार को चार लीग मैच खेले गए। पहला मैच एमसी बालसुंधिया बोरियो और एफसी बोकारो स्टील सिटी के बीच खेला गया। इसमें बालसुंधिया की टीम 4-0 से विजयी रही। दूसरा लीग मैच डीआरबीएफसी चिरांग असम और टुडू टाइगर बरहेट थाना की टीम के बीच खेला गया। इसमें बरहेट थाना की टीम 2-1 से विजयी रही। तीसरा मैच बीएसके कालेज बरहड़वा और बेवा यंग सबोज संघ फरक्का के खेला गया। इसमें बीएसके कॉलेज बरहड़वा ने 3-1 से जीत दर्ज की। चौथा मैच ब्लैक स्टोन क्लब चपांडी तथा जीयर झरना स्पोर्टिंग क्लब लिट्टीपाड़ा के बीच खेला गया जो देर शाम तक जारी था। इस तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता में कई टीमों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी पहुंचे हैं। टाइगर फोर्स बोकारो की ओर से नाइजीरिया के खिलाड़ी खेल रहे हैं। फरक्का टीम के कप्तान जोनसन भी नाइजीरिया के हैं। फरक्का की टीम में सबसे ज्यादा सात खिलाड़ी नाइजीरिया के हैं। जय हिद क्लब के अध्यक्ष गमालियल हेम्ब्रम और सचिव सोमनाथ शील ने बताया कि फाइनल मुकाबला शुक्रवार को होगा। फाइनल मुकाबले में जीतने वाली टीम को नगद दो लाख तथा उप विजेता टीम को डेढ लाख के अलावा सेमीफाइनल में जीतने वाली टीम को पचास हजार रुपए दिए जाएंगे। फुटबाल मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पांच हजार से अधिक दर्शक पहुंचे थे। इस मौके पर क्लब के सदस्यों के अलावा पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा में मुस्तैद था।

chat bot
आपका साथी