दुकानों को मिलेगा पास

जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए जिले में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजनों की सहूलियत के लिए 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:17 AM (IST)
दुकानों को मिलेगा पास
दुकानों को मिलेगा पास

जागरण संवाददाता, साहिबगंज : जिला प्रशासन ने अहम कदम उठाते हुए जिले में लॉकडाउन के दौरान व्यवस्था बनाये रखने एवं आमजनों की सहूलियत के लिए 18 इंसिडेंट कमांडर की प्रतिनियुक्ति की है। उपायुक्त वरुण रंजन ने बताया कि जिले में कुल 138 खुदरा दवा विक्रेता है, जिनमें से 123 खुदरा दवा विक्रेता को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। जिले में 270 होलसेल दवा विक्रेता है जिनमें से 108 को पास निर्गत किया गया है। जिले में 928 खुदरा राशन दुकान है जिनमें से 358 को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। 35 राशन दुकान होलसेल है के हैं जिनमें से 33 को पास निर्गत किया गया है। जिले में 262 फल एवं सब्जी वेंडर्स हैं जिनमें से 172 को जिला प्रशासन की ओर से पास निर्गत किया गया है। राशन एवं किराना से संबंधित 26 दुकानों को ट्रांपोर्टेशन के लिए प्रशासन ने पास निर्गत किया है।

जिले में 95 दुकान होम डिलीवरी के सुविधा दे रही है जिनमे 110 डिलीवरी बाय को पास दिया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिन दुकानदारों को पास बनवाना है वह संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी से पास से ले सकते हैं। ट्रांसपोर्टेशन के लिए संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी से मिल सकते हैं।

chat bot
आपका साथी