राजमहल नपं क्षेत्र में बनेगा पार्किंग स्थल

नगर पंचायत राजमहल में आटो स्टैंड व दोपहिया वाहन पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय शनिवार को संगीदलान स्थित नपं भवन में नपं अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता एवं कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ कर्ण सत्यार्थी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 May 2019 09:36 AM (IST) Updated:Tue, 28 May 2019 06:35 AM (IST)
राजमहल नपं क्षेत्र में बनेगा पार्किंग स्थल
राजमहल नपं क्षेत्र में बनेगा पार्किंग स्थल

राजमहल (साहिबगंज) : नगर पंचायत राजमहल में आटो स्टैंड व दोपहिया वाहन पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय शनिवार को संगीदलान स्थित नगर पंचायत में नगर पंचायत अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। इसमें कार्यपालक पदाधिकारी सह एसडीओ कर्ण सत्यार्थी भी उपस्थित थे। बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए संगीदलान स्थित दुकानों के पीछे स्थित स्थल पर आटो स्टैंड एवं अनुमंडल अस्पताल के पुराने भवने के सामने मुख्य सड़क पर स्थित हाई ड्रेन के पास शंकर पान दुकान से चंदन चाट भंडार तक दोपहिया वाहन पार्किंग स्थल बनाने का निर्णय लिया गया। इसके साथ साथ पुराने ट्रैक्टर ट्राली को बेचने के लिए डाक, चौक-चौराहों एवं स्वर्ण जयंती पार्क के सुंदरीकरण के लिए निविदा निकाले जाने, प्रत्येक सप्ताह किसी ना किसी वार्ड में वार्ड समस्या एवं उसके निदान के लिए सुझाव के लिए वार्ड सभा करने, अनुमंडल कार्यालय के सम्मुख स्थित बार एसोसिएशन के भवन में अनुमंडलीय लाइब्रेरी खोलने, गंगा भवन एवं टूरिस्ट भवन के लिए एक-एक रात्रि प्रहरी व सफाई कर्मी का मानदेय पर बहाली करने, संगी दलान स्थित नपं भवन का सुंदरीकरण करने, गर्मी को देखते हुए नपं स्थित सार्वजनिक कुंओं का मरम्मत व जीर्णोद्धार करने, सुबह आठ से ग्यारह बजे तक नपं क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश निषेध के निर्णय के साथ साथ कई अन्य निर्णय भी लिए गए। इस क्रम में तीन वर्षों के लिए एक स्टैंडिग कमेटी का गठन किया गया। इसमें नपं अध्यक्ष, नपं उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, वार्ड दो, दस एवं तेरह के वार्ड पार्षद को शामिल किया गया है। मौके पर नपं उपाध्यक्ष पार्थ कुमार दत्ता, पार्षद राजकुमार मंडल, अनीता बसाक, रेखा देवी, मो. मारूफ, गीता देवी, आशुतोष विश्वास, जोली राय, केशव सिंह, अजय चौधरी, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, प्रधान सहायक दिनेश मंडल, एई प्रमोद कुमार, जेई शोभा मुर्मू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी