भूमि अधिग्रहण बिल के नाम पर गुमराह कर रहा विपक्ष

साहिबगंज : विधायक ताला मरांडी ने भूमि अधिग्रहण बिल के नाम विपक्षी दल राज्य की भोली-भाली जनता क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Jul 2018 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 12 Jul 2018 05:36 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण बिल के नाम पर गुमराह कर रहा विपक्ष
भूमि अधिग्रहण बिल के नाम पर गुमराह कर रहा विपक्ष

साहिबगंज : विधायक ताला मरांडी ने भूमि अधिग्रहण बिल के नाम विपक्षी दल राज्य की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विकास को जन-जन तक पहुंचाया है, ऐसे में विपक्षी दलों के पास आज के समय में कोई मुद्दा नहीं रह गया है। कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल कोई नया नहीं है। भूमि अधिग्रहण बिल 1894 वर्षो से लागू है, इसमें महज कुछ संशोधन किया गया है। कहा कि जब विकास होगी तो भूमि की जरूरत होगी ही। ऐसे में इस बिल का विरोध कर विपक्षी दल विकास को अवरुद्ध करना चाहते हैं। कहा कि उसने अपने क्षेत्र में किसानों को पानी की व्यवस्था मिले इसके लिए कई पोखर व चेक डैम का निर्माण करवाया है। कहा कि उनका प्रयास है कि इलाके के छोटे-छोटे पत्थर व्यवसायियों को व्यवसाय करने में ज्यादा परेशानी ना हो। कहा कि उनकी मंशा है कि क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ व रोजगार के लिए परेशान नही होना पड़े। पूछे गए सवाल कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित रांची में है और वे यहां है इस पर कहा कि वे अपने क्षेत्र की रखवाली कर रहे हैं। कहा कि क्षेत्र में पीएम आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए वे उनके कार्यकर्ता काफी सर्तक हैं। इस मौके पर पार्टी के कैलाश गुप्ता, संतोष आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी