धरी रह गई राशि, नहीं मिला किट

जिला शिक्षा अधीक्षक प्रमोद प्रसाद ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नही था, जैसे ही इसकी जानकारी उनकों हुई वे बच्चों को कि मद की राशि उनके बैंक एकाउंट मंद में भेजने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। जल्द ही सभी बच्चों के बैंक एकाउंट में किट मद की राशि भेज दी जाएी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 06:15 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 06:15 PM (IST)
धरी रह गई राशि, नहीं मिला किट
धरी रह गई राशि, नहीं मिला किट

साहिबगंज : वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए बच्चों को मिलने वाली किट विभागीय लापरवाही के चलते उन्हें नही मिल पाया है। सरकार ने इस मद में जिला को लगभग आठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराया था, जिन्हे प्रखंडों के माध्यम से बच्चों के बैंक अकाउंट में भेजा जाना था, लेकिन विभाग की ओर से उक्त राशि को नहीं भेजे जाने से बच्चे किट से वंचित रहे।

जानकारी के अनुसार मई 2018 में 88 हजार बच्चों के किट के लिए 4,89,62,810 रुपये विभाग को उपलब्ध कराया गया था। लगभग सात माह बाद भी उक्त राशि बच्चों के बैंक अकाउंट में नही भेजी जा सकी है। इसका खुलासा राज्य शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग की जिलास्तरीय समीक्षा बैठक में की। उक्त पदाधिकारी ने 30 जनवरी तक हर हाल में बच्चों के किट मद की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजने का निर्देश देते हुए अल्टीमेटम दिया है कि यदि उक्त मद की राशि सरेंडर की गई, तो इसकी जबावदेही यहां के पदाधिकारियों की होगी। इधर राशि के अभाव में बच्चे वर्ष 2018 में किट की खरीदारी नही कर सके। वहीं राज्य शिक्षा परियोजना के पदाधिकारी द्वारा मामले में अल्टीमेटम दिए जाने के बाद विभाग ने बच्चों को प्रखंडवार राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

------------------------

किट मद की राशि में की गई है कटौती

इस बार सरकार ने बच्चों के किट मद की राशि में दो-दो सौ रुपये की कटौती करते हुए उक्त राशि को बच्चों के पोशाक मद की राशि में जोड़ दिया है। बच्चों को अब पोशाक मद में 400 की जगह 600 रुपये मिलेगी, वहीं किट मद में पहले में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 590 रुपये व कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को 715 रुपये दिया जाता था, लेकिन इस बार उक्त राशि में से दो-दो सौ रुपये की कटौती कर दी गई है। उक्त राशि से बच्चों को स्कूल वैग, जूता, टाई व बेल्ट इत्यादि की खरीदारी करनी है। प्रखंड में कितने बच्चों को कितनी राशि

प्रखंड -बच्चों की संख्या -राशि

साहिबगंज-10980 -70,22,565

बरहड़वा -19044-1,21,37,335

उधवा-6316-40,29,065

बोरियो-9380 -59,06,700

राजमहल -11422 -72,84,855

बरहेट-10354-65,21,110

तालझारी -9588-60,61,170

पतना-6500-39,00,000

मंडरो-4500-27,00,000

------------------------

'यह मामला संज्ञान में नही था। जानकारी मिलते ही बच्चों के बैंक अकाउंट में किट मद की राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जल्द ही सभी बच्चों के बैंक अकाउंट में किट मद की राशि भेज दी जाएगी।

प्रमोद प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक, साहिबगंज।

chat bot
आपका साथी