अनुसूचित जाति का दर्जा के लिए निषाद समाज करेगा सत्याग्रह

राजमहल (साहिबगंज) : नपं क्षेत्र के हाटपाड़ा स्थित काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को पवन कुम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Mar 2018 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 10 Mar 2018 04:34 PM (IST)
अनुसूचित जाति का दर्जा के लिए निषाद समाज करेगा सत्याग्रह
अनुसूचित जाति का दर्जा के लिए निषाद समाज करेगा सत्याग्रह

राजमहल (साहिबगंज) : नपं क्षेत्र के हाटपाड़ा स्थित काली मंदिर प्रांगण में शनिवार को पवन कुमार चौधरी की अध्यक्षता में झारखंड राज्य निषाद संघ की बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम पाकुड़ विधायक आलमगीर आलम द्वारा विधानसभा में निषाद समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने हेतु उठाए गए अल्पसूचित प्रश्नों पर चर्चा की गई। इसपर राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करते हुए यह कहा गया कि केंद्र सरकार के स्तर से इसपर कार्यवाही की जा सकती है। झारखंड सरकार द्वारा निषादों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के बाबत कोई स्पष्ट प्रतिवेदन नही किए जाने पर निषाद समाज ने आक्रोश जताया और कहा कि निषाद समाज इसकी आलोचना करती है और आनेवाले दिनों में आयोजित विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इसका माकूल जबाब देगी। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिवसों में निषाद समाज जिला मुख्यालय में सत्याग्रह आंदोलन प्रारंभ करेगी। मौके पर पवन कुमार चौधरी, अरूण चंद्र मंडल, भवेश चंद्र सरकार, दीपक हलदार, बच्चू मंडल, पंकज मंडल, समोनी सरकार, राकेश हलदार, श्रीकांत हलदार, हराधन हलदार, अचिंतो हलदार, उज्जवल हलदार सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी