नगर पंचायत के रिक्त पदों पर होगी बहली

बुधवार को स्थानीय ¨सहिदलान स्थित नगर पंचायत भवन में अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में आयोजित नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में पेयजल, विद्युत इत्यादि समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान पेयजल आपूर्ति हेतु नपं द्वारा मानदेय पर कर्मी बहाल करने हेतु चयन प्रक्रिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 10:39 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 10:39 AM (IST)
नगर पंचायत के रिक्त पदों पर होगी बहली
नगर पंचायत के रिक्त पदों पर होगी बहली

राजमहल(साहिबगंज): बुधवार को स्थानीय ¨सधीदलान स्थित नगर पंचायत भवन में अध्यक्ष केताबुद्दीन शेख की अध्यक्षता में नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई। इस दौरान ं पेयजल, विद्युत आदि समस्याओं पर चर्चा की गई। पेयजल आपूर्ति के लिए नपं द्वारा मानदेय पर कर्मी बहाल करने के लिए चयन प्रक्रिया अपनाने की बात कही। सदस्यों ने रिक्त पदों पर बहाली करने की सहमति दी। वार्ड दस के पार्षद अजय चौधरी ने बोर्ड के माध्यम से  विद्युत कनीय अभियंता नीलगगन से नपं क्षेत्र के सभी स्ट्रीट लाईटों को विशेष ट्रांसफर्मर से जोड़ने के लिए प्राक्कलन तैयार करने की मांग की है। कहा कि एक ही जगह सभी स्ट्रीट लाईटों का स्वीच रहने से बिजली की बचत होगी। छठ पूजा में नपं द्वारा प्रयुक्त बांसों का ही प्रयोग माघी पूर्णिमा में किए जाने के बाद आक्सन करने, स्वच्छता मिशन को देखते हुए अतिरिक्त सफाई सामग्री खरीदने, बंद पड़े तीन सामुदायिक शौचालयों की कमी को दूर कर उसे चालू करने, चरवाहा मैदान के चारो तरफ टहलने के लिए फुटपाथ बनाने, नपं क्षेत्र स्थित चारों यूरिनलों में जल की समुचित व्यवस्था करने, फुटपाथ के दुकानदारों के लिए वे¨डग जोन की तलाश कर उन्हें व्यवस्थित करने, अनुपयुक्त वाहनों की नीलामी करन ेसमेत 21 मुद्दों पर आवेदनों के आधार पर प्रस्ताव पारित किए गए। मौके पर नपं उपाध्यक्ष पार्थ दत्ता, वार्ड पार्षद राजकुमार मंडल, अनीता बसाक, रेखा देवी, नाईमा बीबी, मो. मारूफ, गीता बर्मन,आशुतोष विश्वास, जोली राय, केशव सिह, अजय चौधरी, राजू सरकार, शौकिया कायनात, अयूब शेख व कफीरन बीबी, एई प्रमोद कुमार, नगर प्रबंधक क्रिस्टीना कच्छप, हिमानी बाड़ा, संकटेश रमण, जेई शोभा मुर्मू व नीलगगन, प्रधान सहायक दिनेश मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी