बीते समय से सीख लेकर आगे करें काम

पौष पूर्णिमा पर शहर के गांधी चौक स्थित कबीर आश्रम में सोमवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सत्संग का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:45 PM (IST)
बीते समय से सीख लेकर आगे करें काम
बीते समय से सीख लेकर आगे करें काम

संवाद सहयोगी, साहिबगंज : पौष पूर्णिमा पर शहर के गांधी चौक स्थित कबीर आश्रम में सोमवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सत्संग का आयोजन किया गया। इस सत्संग कार्यक्रम में भागलपुर से आए संत मंटू साहेब ने भक्तों के बीच समय की महत्ता के बारे में बताया। समय का उल्लेख करते हुए कहा कि मानव के जीवन में समय का अहम स्थान है। समय के तीन रूप कल, आज और कल है। विचारकों ने समय की तुलना धन से की है। भक्तों को बताया कि जो समय बीत गया है उनके अनुभव का लाभ मनुष्य को लेना चाहिए, न कि पश्चाताप करना चाहिए। बीते हुए समय पर अफसोस करने से निराशा ही हाथ लगेगी। इसलिए अतीत के दिनों में हुई गलती को सुधार कर आने वाले समय को बेहतर बनाने के लिए योजना बनानी चाहिए तभी हम समय का उपयोग अपनी जीवन में अच्छे से कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया और भंडारा का आयोजन किया गया। मौके पर संत सेवा साहिब, संत विजय साहिब, संत बलराम साहेब, संत हिरण साध्वी, संत संजय साहिब, संत जगदीश साहिब, संत महावती साध्वी, संत मधुसूदन साहेब, तूफानी साहेब, संत अरुण दास, संत विष्णु देव दास, महंत शंकर दास आदि थे।

chat bot
आपका साथी