ज्वेलरी चोरी मामले में बदरुद्दीन को रिमांड पर लेगी केरल पुलिस

उधवा (साहिबगंज) : केरल राज्य के त्रिशूर जिला के ओल्लुरू थाना क्षेत्र के ओमाल्लुर स्प्रीचुअल ज्वे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jan 2018 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jan 2018 03:00 AM (IST)
ज्वेलरी चोरी मामले में बदरुद्दीन को रिमांड पर लेगी केरल पुलिस
ज्वेलरी चोरी मामले में बदरुद्दीन को रिमांड पर लेगी केरल पुलिस

उधवा (साहिबगंज) : केरल राज्य के त्रिशूर जिला के ओल्लुरू थाना क्षेत्र के ओमाल्लुर स्प्रीचुअल ज्वेलरी दुकान में 8 सितम्बर 2017 को सेंधमारी कर करोड़ों की ज्वेलरी चोरी मामले में मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ छोटा बदरा को केरल पुलिस रिमांड पर लेगी। इस संबंध में केरल पुलिस के अधिकारी के. सिनोज ने राधानगर पुलिस से सहयोग मांगा है। साथ ही एसडीजेएम राजमहल के न्यायालय में ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया है। विदित हो कि राधानगर थाना क्षेत्र के खट्टीटोला निवासी मोहम्मद बदरुद्दीन उर्फ छोटा बदरा को मंगलवार को चोरी के सामान की बरामदगी मामले में राधानगर थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने जेल भेजा है। मोहम्मद बदरुद्दीन केरल में त्रिशूर जिला के ओमाल्लुर ज्वेलरी दुकान में चोरी के मामले में भी आरोपी हैं। इस मामले में केरल पुलिस राधानगर थाना क्षेत्र के राजू साहा एवं भीम मंडल को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। राधानगर थाना क्षेत्र के प्राणपुर निवासी राजू साहा की निशानदेही पर उसके घर चोरी का जेवर बेचकर रखा दो लाख रुपये केरल पुलिस ने बरामद किया था। विदित हो कि केरल पुलिस ने कुख्यात अंतरप्रांतीय शटर कटर गिरोह के शातिर राजू साहा को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिला अंतर्गत कूचबिहार थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा में विशेष अभियान चलाकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व इस मामले में राधानगर थाना क्षेत्र के पूर्वी प्राणपुर पंचायत के जीतनगर जलवायु निवासी भीम मंडल को 28 सितम्बर 2017 को केरल पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था। ओमाल्लुर स्प्रीचुअल ज्वेलरी दुकान से सेंधमारी कर 8 सितम्बर 17 को साढ़े पांच किलो सोना, 2 किलो चांदी की चोरी की गई थी। पुलिस के पास लिखित बयान में भीम मंडल ने चोरी की योजना बनाने में राजू साहा की मुख्य भूमिका बताया था तथा उसी के कहने पर कुल छह लोगों के गिरोह द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। अबतक मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस की छापेमारी से बचने के लिए चोर गिरोह के अन्य सदस्य चंडी मंडल, रफीक मिस्त्री व स्वर्ण व्यापारी साधु सोनार उर्फ साधु कर्मकार फरार हैं, छापेमारी अभियान के दौरान अमानत से मोहम्मद बदरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया था तथा छापेमारी में उसके घर से चोरी का सामान बरामद किया गया था।

chat bot
आपका साथी